Thursday, December 25, 2008

त्यौहार की तरह मना महाबलि का जन्मदिन

सीहोर 24 दिसम्बर (नि.सं.) सीहोर विधान सभा क्षेत्र के लोकप्रिय जन नेता एवं विधायक रमेश सक्सेना के 60 वें जन्म दिवस पर आज पूरे शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में दीपावली जैसा माहौल बन गया सैकड़ों स्थानों पर अपने लाडले नेता के स्वागत में जोरदार आतिशबाजी एवं दीप प्रावलित कर उत्साह से लबरेज कार्यकर्ताओं ने त्यौहार जैसा माहौल निर्मित् कर दिया श्री सक्सेना क मात्र ऐसे जन नेता है जिनका जन्मदिवस हर वर्ष भरपूर उत्साह के साथ सम्पूर्ण क्षेत्रों में मनाया जाता है।

      आज सुबह से ही विधायक रमेश सक्सेना के निवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा विधायक रमेश सक्सेना सर्वप्रथम भोपाल नाका पहुंचे और वहां बजरंग बली के मेंदिर में पूजा अर्चना की इसके बाद श्री सक्सेना एवं श्रीमती सक्सेना गणेश मंदिर पहुंचे जहां भगवान श्री गणेश जी की विधिवत पूजा अर्चना की श्री गणेश की पूजन के पश्चात श्री सक्सेना ने हनुमान फाटक पहुंचकर श्री हनुमान दादा के दर्शन किये इसके पश्चात श्री सक्सेना मठ मंदिर पहुंचे और बजरंग बली के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया इसके पश्चात श्री मनकामेश्वर मंदिर में पहुंचकर भगवान भोले नाथ से सीहोर की सुख समृद्ध की कामना की भगवान भोले नाथ के दश्रन के पश्चात इन्दौर नाका क्षैत्र के आधा दर्जन स्थानों पर विधायक श्री रमेश सक्सेना जी का जन्म दिवस मनाया गया कही कार्यकर्ताओं ने अपने लाड़ले नेता का स्वागत किया तो किसी ने फटाके फोड कर खुशी का इजहार किया। इसके बाद श्री सक्सेना ने जिन निवास पहुंचकर ग्रामीण क्षेत्र से आये सैकड़ों लोगों की बधाई को स्वीकार किय। श्री सक्सेना के निवास पर भाजपा महिला मोर्चा एवं महिला पार्षदों ने श्री सक्सेना का स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया इसके पश्चात श्री सक्सेना ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर मरीजों को फल वितरित किये चिकित्सालय के बाद श्री सक्सेना भाजपा के युवा मोर्चा महामंत्री सुशील ताम्रकार के यहां पहुंचे जहां  पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने फटाके फोड़कर अपनी खुशी का इजहार किया वही अपने लाडले नेता की दीर्घायु की कामना की वही सुशील ताम्रकार ने श्री सक्सेना का मंगल तिलक कर भव्य स्वागत किया यहां उपस्थित सैकड़ों नागरिकों ने भी अपने लाड़ले नेता को जन्म दिवस की बधाई दी। इसके पश्चात श्री सक्सेना भाजपा नेता गोपाल सोनी के निवास पहुंचे जहां सोनी परिवार एवं मित्रों द्वारा श्री सक्सेना का जोरदार स्वागत किया गया। इसके पश्चात श्री सक्सेना गांधी रोड स्थित किशन सोनी के निवास पहुंचे जहां सोनी परिवार एवं व्यापारियों द्वारा श्री सक्सेना का स्वागत कर जन्म दिवस मनाया गया इसके पश्चात श्री सक्सेना ने सिद्धेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन किये वही समिति द्वारा श्री सक्सेना का स्वागत किया इसके पश्चात श्री सक्सेना जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक पहुचे जहां बेंक अध्यक्ष रमाकांत भार्गव एवं आष्टा विधायक रणजीत सिंह गुणवान की उपस्थिति में सहकारी नेता और विधायक श्री रमेश सक्सेना का जन्म दिवस मनाया गया इसके पश्चात श्री सक्सेना का जन्म दिवस भाजपा नेता अमरसिंह नाथ के निवास पर भी कार्यकर्ताओं ने श्री सक्सेना का भव्य स्वागत कर मनाया श्री नाथ के निवास से श्री सक्सेना जनपद कार्यालय पहुंचे जहां पंचायत सचिवों एवं सरपंचों ने अपने लाड़ले नेता का जन्म दिवस मनाकर खुशी का इजहार किया वही बजरंग बली की गदा स्मृति चिन्ह के रूप में अपने लाड़ले नेता को भेंट कि इसके उपरांत श्री सक्सेना अपने जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के तहत ग्वालटोली में गब्बर पहलवान के निवास एवं पुराना बस स्टेण्ड पहुंचे जहां हिन्दु उत्सव समिति ने श्री सक्सेना का सम्मान कर स्वागत किया इसके पश्चात विधायक श्री सक्सेना का स्वागत मोहन सोनी सॉईनाथ डेकोरेशन पर भी किया गया इसके पश्चात श्री सक्सेना बड़ा बाजार पहुंचे जहां विनोद जैन मित्र मण्डली ने श्री सक्सेना का जोरदार स्वागत किया वही श्री सक्सेना के जन्म दिन के उपलक्ष्य में 100 से अधिक निर्धन बालक-बालकिओं को अध्ययन सामग्री भेंट की गई इसके पश्चात श्री सक्सेना चौकसे द्वारा राठौर धर्मशाला में कार्यक्रम आयोजित कर अपने लाडले नेता का जन्म दिवस मनाया गया निजामत रोड़ पर राजेश पहलवान, चर्च ग्राउंड पर मनोज कन्नौजिया, सीहोर टॉकीज पर चम्पा यादव मित्र मण्डली एवं सत्यनारायण वारिया के निवास पर श्री सक्सेना का जन्म दिन मनाया गया वहीं श्री सक्सेना का हर जगह जोरदार स्वागत किया गया।

      इसके पश्चात श्री सक्सेना का सिन्धी समाज द्वारा सम्मान सिन्धी धर्मशाला में आयाजित किया गया जहां समाज के लोगों ने श्री सक्सेना का स्वागत किया। इसके पश्चात श्री सक्सेना का जन्म दिवस मण्डी थाने के सामने एवं बिजौरी रोड़ पर रोधश्याम मेवाड़ा मित्र मण्डली द्वारा मनाया गया वही श्यामपुर में लक्ष्मीनारायण पाटीदार एवंत ताराचन्द चौहान द्वारा श्री सक्सेना का जन्म दिवस मनाया गया वही श्री सक्सेना का जोरदार स्वागत किया गया वहीं दौराहा में अपने लाडले विधायक श्री सक्सेना का स्वागत विनोद चेयरमेन के नेतृत्व में किया गया।

 

महाबलि के जन्मदिन पर करीबी क्या कहते हैं

            सीहोर। साठवें बसंत में प्रवेश कर रहे तथा लगातार चौथी बार महाविजय प्राप्त करने वाले रमेश सक्सेना के जिनके करीबी हैं, आज वह उनकी उपलब्धि पर क्या महसूस करते हैं, साथ ही वह श्री सक्सेना से क्या चाहते हैं.....

      इस संबंध में प्रकाश व्यास काका का कहना है कि हम गर्व महसूस करते हैं, कि आज वह इस ऊँचाई पर पहुँचे हैं। अब नगर की एक सबसे बड़ी समस्या पानी की है, उसे जितनी जल्दी से जल्दी हो दूर की जाये, भले ही इसके लिये आंदोलन भी क्यों ना करना पड़े, अवश्य करें। लेकिन पानी लायें।

      भाजपा नेता गिरधर कुईया ने कहा कि उनकी इस उपलब्धि पर सर्वप्रथम तो उन्हे बड़ी खुशी है, इस महाविजय में उनके मित्रों का भी बड़ा सहयोग रहा। वहीं संगठन के प्रभावशाली लोगों ने उन्हे हराने का प्रयास भी किया। यह विजय उनकी व्यक्तिगत एवं कुशल संचालन की विजय है। शहर की मुख्य समस्या पानी है जिसकी वजह से उद्योग नहीं लग पा रहे हैं, विधायक जी ने पहले भी प्रयास किये थे, अब चूंकि मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत संबंध विधायक जी के बहुत अच्छे हैं, इसलिये वह इस समस्या का हल कराने में सफल होंगे ऐसा मुझे विश्वास है।

      प्रेमबंधु शर्मा ने इस संबंध में कहा कि वो जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं, आज जिस मुकाम पर हैं उससे मुझे भी बहुत खुशी होती है। उन्होने जो कहा है वह किया है इसलिये आज इस मुकाम पर हैं और दूसरे लोग उनसे बहुत पिछड़ गये, समाप्त हो गये। मुझे विश्वास है कि नगर की पानी की समस्या का हल वह शीघ्र ही करायेंगे ।

      अभिन्न मित्र मेहफूज भाई ने कहा कि रमेश भाई साफ सुथरे इंसान हैं और आज जिस मंजिल पर हैं, काफी मेहनत, मशक्कत के बाद पहुँचे हैं, वह जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं इसलिये हकीकत की बात करते हैं, वो जिस मुकाम पर हैं उन्हे देखकर खुशी होती है। मेरी यही दुआ है कि वह आगे बढ़े मालिक उन्हे हर मंजिल पर कामयाबी दे।