Thursday, December 25, 2008

बजरंग कालोनी विकास की दौड़ में शामिल होगी, गुणवान का अभिनन्दन

      आष्टा 24 दिसम्बर (नि.प्र.)। नव निर्वाचित विधायक रंजीतसिंह गुणवान का गत दिवस बजरंग  कालोनी के निवासियों द्वारा स्वागत तथा सम्मान समारोह सेक्रेट र्हाई स्कूल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला भाजपा अध्यक्ष ललित नागौरी ने की।

      इस अवसर पर पंधाना विधायक अनार सिंह वासकले, वरिष्ठ भाजपा नेता अनोखीलाल खंडेलवाल पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष, देवीसिंह परमार जिला सहकारी संघ अध्यक्ष, पूर्व पार्षद नगीनचंद्र जैन एड., संतोष झंवर नगर भाजपा अध्यक्ष, राकेश बड़जात्या जिला कोषाध्यक्ष, अजय टेलर महामंत्री युवा सहकारी नेता कृपालसिह पटाड़ा आदि विशेष रूप से उपस्थित हुए। सर्वप्रथम समस्त अतिथियों ने दीप प्रावलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया। अतिथियों का साल श्रीफल तथा पुष्प मालाओं से स्वागत करने वालों में आर.पी. शुक्ला, कूपर सा.डैडी सेक्रेट हाई स्कूल के समिति अध्यक्ष अनिल नायर, माखनलाल पटवारी, आलोक सिंह, कैलाशचन्द्र शर्मा, हरीबाबू जैन, पार्षद आनंद जैन, षाजू एंटोनी, संतोष विश्वकर्मा, राजकुमार जैन, एचएन शर्मा अनिता यादव एडा., भूपेन्द्र माथुर, डा. मुरारीलाल वर्मा, नीतिशे शुक्ला, रमेश कृष्णन, अजय द्विवेदी, कुशलपाल लाला, बबली खंडेलवाल, भाजयुमो नगर अध्यक्ष विशाल चौरसिया, बाबूलाल मालवीय, कीर्तिमान, आलोक सिंह, रमेशचंद वर्मा, कमलेश वर्मा, सुरेन्द्र जैन, मांगीलाल विश्वकर्मा, सिद्धूलाल मालवीय, संतोष विश्वकर्मा  किराना, हेतराम चोधरी आदि ने भावभीना स्वागत किया। इस अवसर पर आरपी शुक्ला ने बजरंग कालोनी की प्रमुख समस्याओं अवैध कालोनी, सड़क, नाली, स्ट्रीट लाईट से विधायक तथा जिला भाजपा अध्यक्ष को अवगत कराते हुए बताया कि विकास के मामले में बजरंग कालोनी अत्यंत पिछड़ी हुई है। पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष अनोखीलाल खंडेलवाल ने अपने संबोधन में कहा कि जब नगर पालिका जलकर, संपत्ति कर लेती है तो अवैध कालोनी होने कैसे हो गई, उन्होंने मतदाताओं का भारी मतों से जिताने के लिए आभार व्यक्त किया।

      विधायक श्री गुणवान ने अपने संबोधन में कहा कि मैं सभी भाजपा पार्षदों से उनके वार्डो के कार्यो की सूची प्राप्त कर उन्हें पूरा कराने का प्रयास करूंगा, मुझे विधायक निधी अप्रेल से आवंटित होगी, इसके बाद विकास कार्यो के लिए राशि दूंगा, सभी भाजपा पार्षदों से अनुरोध किया कि वे अपने वार्ड के विकास कार्यो के स्टीमेट बनाकर मुझे देदें। उन्होंने नागरिकों को विश्वास दिलाया कि मैं पूर्ण समर्पण भाव से क्षैत्र की जनता की सेवा करूंगा। जिला भाजपा अध्यक्ष ललित नागौरी ने अपने संबोधन में कहा कि विधायक जी शीघ्र ही बजरंग कालोनी की सभी समस्याओं का निराकरण कराएंगे, यह वार्ड बहुत बड़ा है इसके वार्ड के लिए हम कार्यवाही करेगे, अवैध कालोनी के संबंध में कहा कि जब आपने नगर पालिका से अनुमति लेकर मकान बनाया है तो अवैध कालोनी होने का प्रश् नहीं उठता, आप लोग बिना किसी चिंता के रहे, कोई आपको परेशान करे तो हम बैठे है। आप लोगों ने हमें विधानसभा में जीत दिलाई, अब लोकसभा चुनाव में फिर जितवाएं और फिर नगर पालिका के चुनाव में भाजपा के अध्यक्ष को जिताएं जिसका लाभ यह होगा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार होने से भाजपा का आष्टा नगर पालिका अध्यक्ष ज्यादा विकास कर पाएगा। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि अभी मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य चल रहा है, आप लोग अपने नाम चेक कर लें कि वौटर लिस्ट में लिखे है या नहीं, नहीं लिखे है तो आज ही फार्म भरकर नाम लिखवा लें। संचालन भाजपा नेता सुशील संचेती ने तथा आभार प्रदर्शन अजय द्विवेदी ने कर नवनिर्वाचित विधायक श्री गुणवान को हार्दिक शुभकामनाएं बजरंग कालोनी निवासियों की ओर से प्रस्तुत की।