Thursday, December 25, 2008

आग लगने से मकान राख 1 लाख रुपये का नुकसान

  जावर 24 दिसम्बर (नि.सं.)। नजदीक ग्राम अरोलिया जावर में अरोलिया जावर के एक मकान में अज्ञात कारणों से लगी आग से पूरा मकान जलकर राख हो गया। आग से करीब 1 लाख रुपये का नुकसान होना बताया जा रहा है। तहसीलदार ने क्षतिपूर्ति के लिये प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा।

      प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह 10 बजे अरोलिया जावर की विधवा जमना बाई 65 वर्ष के मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे 9 म्याल का मकान जलकर राख हो गया है। घर गृहस्थी का पूरा सामान जल गया करीब 1 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग जनी की सूचना मिलते ही नगर पंचायत ने अपने टैंकर व आष्टा से फायर ब्रिगेड भी आग बुझाने आई बाद में ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई गई।

      वहीं आग लगने की सूचना मिलते ही तहसीलदार शिवराम कनासे व टीआई कुशवाह भी घटना स्थल पर पहुँच गये थे। कनासे ने बताया की आग से 10 नगदी सहित 1 लाख रुपये का सामान जल गया है जिसका पंचनामा बनाकर क्षतिपूर्ति के लिये प्रस्ताव भेजा है।

 

अज्ञात कारणों से ग्रामीण की मौत

      सीहोर 24 दिसम्बर (नि.सं.)। अज्ञात कारणों के एक ग्रामीण की मृत्यु हो गई सूचना पर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

      प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम पुरानी चंदेरी निवासी 40 वर्षीय राधेश्याम आ. गनपत मेवाड़ा की आज अज्ञात कारणों से चलते मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं।

 

 

 

सड़क हादसे में तीन घायल

      सीहोर 24 दिसम्बर (नि.सं.) जिले में घटित अलग- अलग सड़क हादसों में तीन लोग घायल हो गये। पुलिस ने सभी मामले कायम कर लिये हैं।

      प्राप्त जानकारी के अनुसार दोराहा थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम महुंआखेड़ा निवासी चैनसिंह आ.हरिसिंह सोमवार की सुबह सायकल से अपने घर आ रहा था तभी दोराहा तरफ से आ रहें बाइक क्रमांक एमपी-04-एमए-9923 के चालक ने अपने वाहन को तेजगति एवं लापरवाह पूर्वक चलाते हुये चैनसिंह की सायकल में टक्कर मारकर घायल कर दिया। घायल चैनसिंह को उपचार हेतू एल.बी.एस. अस्पताल भोपाल भेजा गया।

      इधर कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम बायपास मार्ग बिलकिसंगज चौराहा के  समीप बाइक इन्दौर तरफ जा रहे साकेतनगर देवास नाका इन्दौर निवासी अनुराग की बाइक क्रमांक में सामने से आ रहे अज्ञात काले रंग के वाहन ने वाहन को तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये अनुराग की बाइक में टक्कर मार दी। परिणामस्वरूप अनुराग एवं बाइक पर सवार भेरु घायल हो गये। जिन्हें प्राथमिक उपचार हेतु सीहोर अस्पताल में दाखिल कराया गया।