इछावर 23 नवम्बर (राजेन्द्र सक्सेना)। इछावर में एक और जहाँ चुनाव अभियान जोर शोर से चल रहा है। हर तरफ चुनावी माहौल है, मतदान को मात्र 5 दिन शेष रह गये हैं और जिला निर्वाचन अधिकारी बहुत सख्ती से काम कर रहे हैं वहीं इछावर में ही कुछ ऐसे शासकिय कार्यालय भी हैं जहाँ कार्यरत कर्मचारी अभी भी इछावर में नहीं रुककर हर दिन इछावर छोड़ अपने घर बाहर चले जाते हैं। इनका अपडाउन अभी तक जारी है।
कन्याशाला से लेकर महाविद्यालय, बैंक से लेकर सफाखाना तक के अधिकारी कर्मचारियों के अपडाउन करने की चर्चाएं बनी हुई हैं। शासन का ध्यान अभी तक इस और नहीं गया है। अपडाउन प्रथा से इछावर के लोग तो परेशान रहते ही हैं। कभी-कभी कर्मचारी, शिक्षक व अधिकारी समय पर भी अपने कार्यालय में उपस्थित नहीं हो पाते हैं। वहीं इन्हे देरी से आने के बावजूद जाने की भी जल्दी लगी रहती है। जिससे यहाँ व्यवस्था गड़बड़ हो रही है। प्रशासन को चुनाव के वक्त इन लोगों पर सख्ती से कार्यवाही करने की आवश्यकता है।