Monday, November 24, 2008

इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों की अंतिम तैयारी

      सीहोर 23 नवम्बर (नि.सं.)। विधानसभा चुनाव के तहत जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों 156 विधानसभा क्षेत्र बुदनी 157 विधान सभा क्षेत्र इछावर, 158 विधानसभा क्षेत्र आष्टा और 159 विधानसभा क्षेत्र सीहोर की सभी इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों की अंतिम तैयारी के तहत गत दिवस सीलिंग का कार्य किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डीपी आहूजा, पुलिस अधीक्षक डॉ.राजेन्द्र प्रसाद व निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा सीहोर के लिये नियुक्त प्रेक्षक एमआर आनंद, इछावर के प्रेक्षक व्ही.व्ही. ठाकुर, आष्टा के प्रेक्षक जेसन पी.बॉएज तथा बुदनी विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक जी.नरेन्द्र कुमार की मौजूदगी में सीलिंग का कार्य प्रारंभ किया गया। इस दौरान चारों विधानसभा क्षेत्रों रिटर्निंग आफिसर्स और विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

      आर.ए.के.कृषि महाविद्यालय सीहोर में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों की सीलिंग का कार्य हो चुका है। विधानसभा क्षेत्र सीहोर के लिये 195, आष्टा के लिये 273, इछावर के लिये 232 और विधानसभा क्षेत्र बुदनी के लिये 259 इस प्रकार कुल 959 इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में सीलिंग का कार्य पूरा किया गया। इस कार्य में करीब एक सौ से अधिक अधिकारी कर्मचारी लगाये गये थे।

      सीलिंग के दौरान एडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमति भावना बालिम्बे, विधानसभा क्षेत्र सीहोर के रिटर्निंग आफिसर चन्द्रमोहन मिश्रा, आष्टा की रिटर्निंग आफिसर श्रीमति जी.व्ही.रश्मि, इछावर के रिटर्निंग आफिसर चन्द्रशेखर वालिम्बे तथा बुदनी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर अरुण कुमार तोमर मौजूद थे। सीहोर और इछावर विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम आर.ए.के.कृषि महाविद्यालय स्थित स्ट्रांग रुम में सुरक्षित कर दी गई जबकि आष्टा और बुदनी विधानसभा क्षेत्रों की मशीनें पूरी सुरक्षा व्यवस्था में आष्टा एवं बुदनी रवाना की गई जिन्हे वहां बनाए गए स्ट्रांग रुम में सुरक्षित कर दिया गया ।  सुरक्षा कक्ष पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है।