आष्टा 23 नवम्बर (नि.सं.)। नेताओं के चाहने वाले भी तरह तरह के होते है आष्टा नगर के वार्ड क्रमाम 16 में रहने वाले ओमप्रकाश चौरसिया जो कि एक ठेला लगाकर अपना व परिवार का लालन पालन करते है ये महाशय प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दूबारा मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते है वे पुन: मुख्यमंत्री बने इसके लिए उन्होने चप्पल-जूतों का त्याग का प्रण लिया है कि जब तक शिवराज सिंह चौहान पुन: म.प्र. के मुख्यमंत्री पद की शपथ नहीं लेते वे नंगे पैर ही रहेगा। ये नेताओं के प्रति भक्ति का एक नमूना है।
तेज सिंह कप्तान बजरंग दल के नगर संयोजक बने
जावर 23 नवम्बर (नि.प्र.)। पिछले दिनो श्रीराम मंदिर में विश्व हिन्दु परिषद के विभाग प्रमुख अजीत शुक्ला के मुख्य अतिथि एवं जिला मंत्री रामेश्वर जाट, मनोज आर्य के विशेष अतिथि में बजरंग दल एवं विश्व हिन्दु परिषद की बैठक आयोजित की गई। बैठक में संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा भी हुई बैठक में बजरंग दल की इकाई का गठन भी किया गया। जिसमें बजरंग दल नगर संयोजक के रुप में तेज सिंह कप्तान सह संयोजक हरीश सोलंकी को बनाया गया। इसी प्रकार विश्व हिन्दु परिषद के अध्यक्ष पद पर जगदीश मालवीय, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र पहलवान, मंत्री हुकम चंद पहलवान, प्रचार प्रमुख विकास चिंतामणी गौरक्षा प्रमुख लखन सिंह, समरसता प्रमुख भादर परिहार, सुरक्षा प्रमुख संजय सिलोदिया, सत्संग प्रमुख, बाबूलाल अखाड़ा, प्रमुख दशरथ सिंह का बनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी हरीश सोलंकी ने दी।