Sunday, October 5, 2008

अवैध मत चलाना...

आष्टा 4 अक्टूबर (नि.प्र.) गेहूं चने का सीजन शुरू हो गया है विद्युत मण्डल आष्टा के डी.ई. श्यामलाल नरेडा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर क्षेत्र के समस्त कृषकों से अपील की है कि वे विद्युत का उपयोग अवैध तरीके से ना करें विधिवत कनेक्षन लेकर ही थ्रेशर, टयूबवेल, सिंचाई पम्प आदि चलाये अगर कोई उपभोक्ता अवैध रूप से चलाते हुए निरीक्षण के दौरान पाया गया तो भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के अन्तर्गत चौकी का प्रकरण पंजीबद्ध किया जायेगा।
सम्बंधित वितरण केन्द्र पर कनेक्षन प्राप्त करने के लिए राशि जमा कर कनेक्षन प्राप्त करे। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लिए जो राशि 1,2,3 माह के लिए निर्धारित की है उसे वितरण केन्द्र पर देखा जा सकता है।