Sunday, October 5, 2008

अवकाश पर प्रतिबंध

सीहोर 4 अक्टूबर (नि.सं.)। विधानसभा चुनाव 2008 से संबंधित कार्य के मद्देनजर जिले में कार्यरत समस्त शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस सिलसिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.पी.आहूजा द्वारा आदेश जारी कर दिए गए है।
जारी आदेश के मुताबिक विधानसभा चुनाव से संबंधित कार्य के मद्देनजर जिले में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी के किसी भी प्रकार के अवकाश पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया गया है। निर्वाचन कार्य संपन्न होने तक समस्त प्रकार के अवकाश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति से ही स्वीकृत किए जांएगे। समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी अपने निर्धारित मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे। सार्वजनिक अवकाशों में भी कार्यालय खुले रहेंगे। शासकीय कार्य से मुख्यालय से बाहर जाना है तो उसकी अनुमति भी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सीहोर से प्राप्त की जायगी।