Sunday, October 5, 2008

फोटो ग्राफर को देख कर्मचारी छत पर चढ़ा

आष्टा 4 अक्टूबर (नि.प्र.)। 2 अक्टूबर से पूरे देश में सार्वजनिक स्थानों पर शासकीय कार्यालयों में धूम्रपान पर प्रतिबंध का कानून लागू हो गया ऐसा करने वालों पर 200 रुपये का जुर्माना होगा। कार्यालयों में किस प्रकार प्रतिबंध को धूएं में उठाया जा रहा है इसे अपने कैमरे में कैद करने गत दिवस नगर का एक प्रेस फोटो ग्राफर नगर पालिका कार्यालय जा धमका क्योंकि यहां सबसे अधिक धूम्रपान किया जाता है जैसे ही कैमरामेन न.पा. कार्यालय में पहुंचा तो एक कर्मारी जो की धूम्रपान के लिए तड़प रहा था परेशान हो गया जब फोटो ग्राफर न.पा. के गलियारे में ही घूमता रहा तो धूम्रपान के लिए तड़प रहा उक्त कर्मचारी न.पा. के कार्या. की छत पर चढ़ गया और वहां जाकर उसने धूम्रपान करके अपनी तड़प मिटाई और फिर नीचे आ गया।