Saturday, October 18, 2008

पतियों की लम्बी उम्र के लिये महिलाओं ने चौथ का व्रत रखा

      आष्टा 17 अक्टूबर (नि.प्र.)। पतियों की लम्बी उम्र की कामना लिये आज सुहागिन महिलाओं ने करवा चौथ का व्रत रखा दिनभर बिना अन्न जेल के रहकर रात्री में 16 श्रृंगार कर महिलाओं ने घरों की छत पर पहुँचकर चन्द्रमा के दर्शन किये और पतियों ने पत्नियों को अन्न-जलग्रहण करा कर व्रत खुलवाया। आज आष्टा नगर में पहली बार अखंड बाह्मण समाज की महिला संगठन ने स्थानीय शास्त्री स्कूल में करवा चौथ व्रत पूजन का सामुहिक आयोजन आयोजित किया गया। रात्री में यहाँ पर समाज की अनेकों महिलाएं पूजन की थाली सोलह श्रृंगार कर पहुँची और सामुहिक रुप से चन्द्रमा के दर्शन किये। इस अवसर पर महिलाओं के पति भी उपस्थित थे। आज दिनभर गारे के करवे, करवा पूजन की पुस्तक, चित्र, पूजन सामग्री, श्रृंगार का सामान आदि की जमकर बिक्री हुई। आज के दिन कई पतियों ने अपनी पत्नियों को सोने चाँदी के आभूषण, साड़ियाँ श्रृंगार के सामान भी दिलाये। करवा चौथ का त्यौहार सुहागिन महिलाओं ने उत्साह, श्रध्दा भक्ति के साथ मनाया रात्री में चन्द्रमा के दर्शन करने के लिये ऐसी महिलाओं में अलग ही तरह का उत्साह नजर आया।