आष्टा 17 अक्टूबर (नि.सं.)। कल आष्टा मे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का पथ संचलन निकाला उक्त पथ संचलन आष्टा नगर का था लेकिन चुनाव के मौसम में भाजपा के कई दावेदार पथ संचलन में भाग लेने पहुँचे लेकिन अनुशासन के लिये अपनी अलग ही पहचान रखने वाले संगठन ने पथ संचलन में ग्रामीण एवं बाहरी स्वयं सेवकों को भाग नहीं लेने दिया। कल पथ संचलन में भाग लेने के लिये आष्टा के विधायक रघुनाथ मालवीय जो ग्राम कोठरी के निवासी हैं संघ की गणवेश पहन कर कंधे पर अपनी बंदूक टांगकर आ गये थे वहीं भाजपा के एक और दावेदार भूपेन्द्र केसरी भी गणवेश धारण कर पहुँच गये थे लेकिन दोनो को संघ के उक्त निकले पथ संचलन में भाग नहीं लेने दिया गया क्योंकि विधायक जी कोठरी के थे तथा भूपेन्द्र केसरी इन्दौर के। शेष अन्य भाजपा के दावेदार जो स्वयं सेवक भी हैं ने स्थानीय नगर का होने के कारण पथ संचलन में भाग लिया।