Friday, October 24, 2008

बारह खंभा मेले की तैयारी में जुटा इछावर

      इछावर 23 अक्टूबर (नि.सं.)। इछावर से 15 किलो मीटर दूर स्थित देवपुरा का स्थान कई दिनों से प्रचलित होता जा रहा है। इस मेले में लाखों की तादात में जनता पहुँचती है और पशु के लिये लोग मन्नत मांगकर दूध नारियल चढ़ाकर पूजा अर्चना  करते हैं।

      ग्राम बारह खंबा के एक दुकानदार कमलेश कोरकू बताते हैं कि धीरे-धीरे यह मेला अब प्रदेश भर में पहचाना जाने लगा है। भारी मात्रा में केला, सेव, मिठाईयाँ यहाँ पर बिकती हैं मार्ग की हालत अभी तक दयनीय बनी हुई है। हालांकि इछावर क्षेत्र मंत्री करण सिंह वर्मा का विधानसभा क्षेत्र है लेकिन इसके बाद भी मेला अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ा रहता है। दीपावली के दूसरे दिन भाई दूज को यह मेला लगता है। जिसकी तैयारियाँ अभी से चालू हो गई हैं। प्रबंध समिति ने कई व्यवस्थाओं को अंजाम दे दिया है।