सीहोर 14 अक्टूबर (नि.सं.)। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवक की मौत हो गई। वही तीन अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने सभी मामले दर्ज कर लिये हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि रेहटी बुधनी मार्ग पर पैदल जा रहे संदीप उम्र 22 साल एवं राजकुमार आ.हरिप्रसाद यदुवंशी 20 साल निवासी सुरगी थाना सिवनी मालवा से अज्ञात वाहन चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये टक्कर मार दी।
परिणामस्वरूप संदीप की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा राजकुमार ने अस्पताल रेहटी में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि दोनों युवक अपने घर से सलकनपुर का कहकर निकले हुये थे।
उधर आष्टा थाना क्षेत्र में आयकर वाहन क्रमांक एममी-07-जी-7159 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाते हुये पोचानेर जा रहे मोटर सायकल चालक दिलीप सिंह व उसके भानेज राहुल को टक्कर मारकर घायल कर दिया।
इधर मण्डी थाना क्षेत्र में ट्रक क्रमांक एमपी-09-केडी-7253 के चालक ने राजमार्ग स्थित फूलमोगरा जोड़ के समीप आज सुबह लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुये ट्राला क्र मांक एनएल-02-जी-4380 में टक्कर मार दी। परिणामस्वरूप ट्राला चालक तेजबहादुर घायल हो गया जिसे उपचार हेतु सीहोर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
चिकित्सक के साथ अभद्र व्यवहार
आष्टा 14 अक्टूबर (नि.प्र.)। शासकीय अस्पताल आष्टा में मरीज देखने की बात को लेकर एक व्यक्ति ने चिकित्सक के साथ अभद्र व्यवहार कर जान से मारने की धमकी देते हुये शासकीय कार्य मतें व्यवधान उत्पन्न किया। जानकारी के अनुसार आष्टा चिकित्सालय में पदस्थ चिकित्सक श्रीमति माधवीराय आज दोपहर को डियूटी पर थी तभी आष्टा निवासी आविद खान ने मरीज देखने की बात को लेकर श्रीमति माधवी राय से अभद्र व्यवहार कर जान से मारने की धमकी देते हुये शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न किया।
दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज
सीहोर 14 अक्टूबर (नि.सं.)। अपने घर में बहु को सताने वाले ससुरालियों के खिलाफ रेहटी थाना पुलिस ने दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि रेहटी बुधनी मार्ग पर पैदल जा रहे संदीप उम्र 22 साल एवं राजकुमार आ.हरिप्रसाद यदुवंशी 20 साल निवासी सुरगी थाना सिवनी मालवा से अज्ञात वाहन चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये टक्कर मार दी।
परिणामस्वरूप संदीप की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा राजकुमार ने अस्पताल रेहटी में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि दोनों युवक अपने घर से सलकनपुर का कहकर निकले हुये थे।
उधर आष्टा थाना क्षेत्र में आयकर वाहन क्रमांक एममी-07-जी-7159 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाते हुये पोचानेर जा रहे मोटर सायकल चालक दिलीप सिंह व उसके भानेज राहुल को टक्कर मारकर घायल कर दिया।
इधर मण्डी थाना क्षेत्र में ट्रक क्रमांक एमपी-09-केडी-7253 के चालक ने राजमार्ग स्थित फूलमोगरा जोड़ के समीप आज सुबह लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुये ट्राला क्र मांक एनएल-02-जी-4380 में टक्कर मार दी। परिणामस्वरूप ट्राला चालक तेजबहादुर घायल हो गया जिसे उपचार हेतु सीहोर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
चिकित्सक के साथ अभद्र व्यवहार
आष्टा 14 अक्टूबर (नि.प्र.)। शासकीय अस्पताल आष्टा में मरीज देखने की बात को लेकर एक व्यक्ति ने चिकित्सक के साथ अभद्र व्यवहार कर जान से मारने की धमकी देते हुये शासकीय कार्य मतें व्यवधान उत्पन्न किया। जानकारी के अनुसार आष्टा चिकित्सालय में पदस्थ चिकित्सक श्रीमति माधवीराय आज दोपहर को डियूटी पर थी तभी आष्टा निवासी आविद खान ने मरीज देखने की बात को लेकर श्रीमति माधवी राय से अभद्र व्यवहार कर जान से मारने की धमकी देते हुये शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न किया।
दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज
सीहोर 14 अक्टूबर (नि.सं.)। अपने घर में बहु को सताने वाले ससुरालियों के खिलाफ रेहटी थाना पुलिस ने दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया हैं।