सीहोर 16 अक्टूबर (नि.सं.)। स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ सीहोर परिसर के संस्कारित वातावरण में खीर एवं औषधि तैयार की जाकर विगत संध्या शरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर 250 रोगियों को वितरित की गई औषधि वितरण हेतु जिलें के प्रतिष्ठित सेवाभावी वैंधो डॉ.गोपाल सिंह परमार, डॉ.नारायण प्रसाद गुप्ता, वैध श्री परसराम सोनी,एवं वैंध श्री दामोदर सोनी,द्वारा अपनी विशेषज्ञ सेवाऐं प्रदान की गई। उक्त कार्यक्रम संध्या 8 बजे दीप महायज्ञ से आरंभ हुआ जिसमें परमपूज्य गुरूदेव के शिष्यों द्वारा गुरू सत्ता का मां गायत्री का भावपूर्ण आहवान कर रोगियों के स्वास्थ्य लाभ की सामुहिक प्रार्थना की गई इसी अवसर पर युग कवि संध्या का आयोजन किया गया जिसमें युव कवि सर्व श्री ओमप्रकाश तिवारी,ब्रजेश शर्मा, डॉ.यशंवत सिंह, कैलाश गोस्वामी, शिवम् तिवारी, ओ.पी.सेव द्वारा प्रेरक दृष्टहन्तों एवं विचार क्रान्ति की रचनाओं के माध्यम से उपस्थित जन समुदाय को कृरीति उन्मूलन व व्यसन मुक्ति के लिए प्रेरित किया गया रात्रि 12.30 पर औषधि वितरण हुआ तब प्रात: 4 बजे तक चन्द्रमा की अमृत वर्षा से अनुप्राणित किया गया। औषधि सेवन के उपरांन्त समस्त रोगियों ने गायत्री मंत्र का मानसिक जप करते हुए यज्ञ शाला की चौबींस परिक्रमाऐं की इस अवसर पर श्री भगवत प्रसाद मल्होगा एवं श्री इमरत लाल गौर द्वारा सुसाित साहित्य स्टाल लगाया।