सीहोर 16 अक्टूबर (नि.सं.)। पूरे विश्व में पहली बार मनाये गये विश्व हाथ धुलाई दिवस को लेकर सीहोर जिला प्रशासन की तैयारियाँ कुछ ऐसी दर्शाई-बताई और प्रदर्शित की जा रही थी मानो लग रहा था कि पूरे देश में यदि कहीं सर्वाधिक हाथ धोये जायेंगे तो वह सीहोर ही होगा ? जिला जनसम्पर्क विभाग द्वारा जारी बड़ी विज्ञप्ति में विस्तार पूर्वक जानकारियाँ थी कि किस तरह हाथ धुलाई कराई जायेगी। कितने दल बने हैं ? कितने लोग करेंगे से लेकर किस समय पर क्या होगा इतना विस्तारित व व्यवस्थित कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार किया जा रहा था। ना चाहते हुए भी लोगों का ध्यान बरवस ही 15 अक्टूबर के हाथ धुलाई दिवस पर चला गया था ? लेकिन हाथ धुलाई दिवस खत्म हो गया और यह पता ही नहीं चल सका आखिर कितनो ने हाथ धोऐ ? जनसम्पर्क विभाग ने भी दो दिन से चुप्पी साध रखी है।