Friday, October 17, 2008

आग से करीब साढ़े चार लाख की फसल जलकर स्वाहा, अगर लाईट होती तो फसल जल नहीं पाती

             सीहोर 16  अक्टूबर (नि.सं.)। समीपस्थ ग्राम दुपाड़िया भील में आज किसान उमेश शर्मा व रमेश शर्मा जिनकी सीहोर में श्रीराम मेडिकल दुकान है की फसल में आग लग गई जिससे करीब साढ़े चार लाख रुपये की कीमति फसल जलकर  राख हो गई।

      प्राप्त जानकारी के अनुसार दुपाड़िया भील ग्राम में आज दोपहर यहाँ के बड़े किसान रमेश शर्मा व उमेश शर्मा के खेत में रखी फसल में आग लग गई। आग कैसे लगी या लगाई गई है यह खोज का विषय है लेकिन करीब 200 एकड़ जमीन के इस किसान की करीब साढे चार लाख रुपये की कीमति फसल को जलकर स्वाहा हो गई है। दोराहा थाना अन्तर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है।

      इस संबंध में किसान उमेश शर्मा ने बताया कि करीब 250 क्विंटल सोयाबीन  की फसल थी, जिसकी कीमत पौने चार लाख रुपये है, 50 से अधिक पाईप, बिस्तर व खेती के अन्य सामान भी जलकर राख हो गये। यहाँ खेत में काम कर रहे श्रमिकों ने जैसे ही यहाँ आग लगी देखी तत्काल सीहोर उमेश शर्मा को फोन किया। उन्होने फायर ब्रिगेड को सूचना दी लेकिन वाहन जब तक पहुँचता फसल जलकर राख हो चुकी थी।  हाँ अगर ग्राम में लाईट होती तो आज जलने से बच जाती। इनके खेत पर 3 बडी मोटरें हैं, तत्काल इन्हे चालू कर पानी के सहारे आग रोकी जा सकती थी। लेकि न लाईट के अभाव में आज किसान को साढ़े चार लाख रुपये का नुकसान हो गया। इस घटना से ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत की कमी के कारण कई बार ऐसी बडी घटनाएं घट जाती हैं।