Thursday, October 9, 2008

सड़क पर उड़ रहा सोयाबीन का बगदा दुर्घटना का कारण बन सकता है

आष्टा 8 अक्टूबर (सुशील संचेती) । खेतों में खड़ी सोयाबीन की फसल कट कर खलों में आ गई है और जिस प्रकार रोजाना क्षेत्र में कही ना कही तेज-धीमी बरसात हो रही है उससे किसान घबरा रहा है कि खले में पड़ा सोयाबीन दागी ना हो जाये इस लिए वो पड़े सोयाबीन को राजस्थान से आई हडम्बा मशीनों से निकलवाने में दिन रात जुटा हुआ है इंदौर-भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिन किसानों की खेती है वे रोड के पास ही सोयाबीन एकत्रित कर आस-पास कही भी हडम्बा मशीन लगाकर वही सोयाबीन निकलवा रहे है। सोयाबीन निकालते वक्त हडम्बा से जो सोयाबीन का बगदा निकल रहा है वो उड़-उड़क र सड़क पर आ रहा है और उड़-उड़कर आ रहा उक्त बगदा हाई-वे से गुजरने वाले दुपहिया एवं चुपहिया वाहनों के चालकों के लिए बड़ी ही परेशानी का कारण बना हुआ है क्योंकि उक्त उड़कर आने वाला बगदा सीधे वाहन चालकों की आंख, कान, नाक, मुंह में घुसता है और जैसे ही उक्त बगदा आंखें में घुसता है वाहन चालक पल भर के लिए असंतुलित हो जाता है ऐसे में अगर आगे से या पीछे से कोई वाहन तेजगति से सम्भावित है शाम और रात्री में मच्छरों के आक्रमण से भी ऐसी बड़ी परेशानी आती है।
ऐसा अक्सर जब सोयाबीन और गेंहू चने की फसले कट-कट कर खले में आ जाती है तभी से थ्रेसिंग केवल ऐसी विकट समस्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर पैदा होती है।