सीहोर 8 अक्टूबर (नि.प्र.) कोतवाली थाना पुलिस ने एक विवहिता की फरियाद पर उसके पति सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है।
ग्राम बावई निवासी 28 वर्षीय मोनिका सेन का विवाह गुलजारी कालोनी निवासी अरविन्द सेन के साथ हुआ था बताया जाता है कि मोनिका का पति अरविन्द सेन एवं उसका ससुर शंकरलाल, ललिताबाई, वन्दना एवं दुष्यंत मिलकर मोनिका के साथ दहेज की मांग कर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। ससुराल पक्ष की इस प्रताड़ना से तंग आकर मोनिका ने इन लोगों के विरूद्ध दहेज प्रताड़ना का प्रकरण कायम करवाया हैं।
डेम में डूबने से युवक की मौत
सीहोर 8 अक्टूबर (नि.सं.) अहमदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुरा स्थित पार्वती डेम में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। अहमदपुर पुलिस ने सचना पर मर्ग कायम कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अहमदपुर थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम हसनपुर तिनोनिया निवासी शिवनारायण प्रजापति का 24 वर्षीय पुत्र राजेश गत मंगलवार की सुबह 11 बजे अपने घर से ग्राम सुल्तानपुरा स्थित पार्वती डेम में नहाने का कहकर गया था जो शाम तक वापस घर नहीं लौटा तब परिजनों ने इसकी तलाश की एवं नहीं मिलने पर आज सुबह थाना अहमदपुर पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई इसके पश्चात तलाश करने पर डेम के ऊपर राजेश के जूते व केतली पड़ी मिलने पर परिजनों ने बास में दराता बांधकर पानी के डेम में उसकी तलाश की तो राजेश की लाश पानी में मिली सूचना पर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
यात्री बस पलटने से पांच से अधिक घायल
सीहोर 8 अक्टूबर (नि.सं.) रेहटी थाना क्षेत्र में आज सुबह इटावा ओर कलवाना के बीच एक यात्री बस के चालक की लापरवाही के कारण अनियंत्रित होकर पलट जाने से बस में सवार पांच से अधिक यात्री घायल हो गये। जिन्हें प्राथमिक उपचार हेतू रेहटी एवं नस-गंज अस्पताल भेजा गया वही अन्य हादसों में नौ और लोग भी घायल हो गये है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्मा बस मांक एम.पी. 37-ई-0108 आज सुबह नस-गंज से यात्रियों को लेकर रेहटी तरपऊ आ रही थी तभी साढ़े ग्यारह बजे के करीब इटावा कलवाना के बीच वाहन चालक की लापरवाही के कारण अनियंत्रित होकर आम रोड पर पलट गई। परिणामस्वरूप बस में सवार रामनारायण एवं उसकी पत्नि सुनिता बाई तथा आगरा निवासी गायत्री बाई एवं उसकी पुत्री मनीषा तथा मालीबांया निवासी कृष्णाबाई घायल हो गये तथा कुछ अन्य सवारियों को भी चोंटें आई, जो उपचार हेतु नस-गंज अस्पताल चली गई। बताया जाता हे कि घटना के बाद बस का चालक वाहन को छोड़कर भाग गया। इसी प्रकार रेहटी थाना क्षेत्र के देलावाड़ी घाट के समीप सलकनपुर देवी दर्शन कर भोपाल वायपास जा रहे वैभव नागवंशी एवं पवन गौतम की बाइक क्रमांक एम.पी 20-एम.ओ.-1657 में सूमो वाहन क्रमांक एम.पी.04 टी-7348 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुये टक्कर मार दी। परिणामस्वरूप बाइक सवार वैभव नागवंशी व पवन गौतम दोनों घायल हो गये।
इधर आष्टा थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम संतुष्टि ढाबा के समीप महेन्द्रा पीकप एवं इंदौर तरफ से आ रही इंडिका के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये टक्कर मार दी। परिणाम स्वरूप पीकप में सवार योगेन्द्र सिंह, सुनीता, अनिता, बाबूलाल, शारदाबाई, इन्दरबाई एवं कान्ताबाई घायल हो गई। बताया जाता है कि ये सभी निपानियाकलां से अपने गांव जुलई जा रहे थे।