आष्टा 3 अक्टूबर (सुशील संचेती) लम्बी जांच के बाद तैयार हुई आष्टा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 158 की मतदाता सूची का 30 सितम्बर को अंतिम प्रकाश कर दिया गया निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कल आष्टा विधानसभा क्षेत्र के सभी 248 मतदान केन्द्रों पर तैयार की गई फोटो युक्त मतदाता सूची का प्रकाशन कर मतदाताओं ने निरीक्षण के लिए रखी गई है जहां पहुंचकर मतदाता अपने नाम देखकर अगर कोई त्रुटी हो तो आपत्ति दर्ज कर सकते है। आज आष्टा विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची के हुए अंतिम प्रकाशन के अनुसार अब आष्टा विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 75 हजार 696 मतदाता हो गये है। इसमें 99 हजार 279 पुरुष एवं 84 हजार 417 महिला मतदाता है। जबकि 30 जून 08 के पहले आष्टा विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 1 लाख 73 हजार 997 मतदाता थे इस प्रकार आष्टा विधानसभा क्षेत्र में 1699 मतदाताओं का इजाफा हुआ है। आज इस सम्बन्ध में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री बिहारी सिंह तहसीलदार आष्टा ने फुरसत को बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 30 जून से 15 जुलाई तक आष्टा विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची का संक्षिप्त पुर्नरिक्षण कार्य किया गया था। 30 सितम्बर को सभी कार्यपूर्ण होने के बाद आष्टा विधान सभा क्षेत्र की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन सभी मतदान केन्द्रों पर कर दिया गया है। अंतिम प्रकाशन के पहले 30 सितम्बर से 15 जुलाई के बीच हमारे पास नये नाम जोड़ने के लिए 6176 आवेदन आये थे जांच में 5634 आवेदन स्वीकृत कर इन नये नामों को मतदाता के रूप में जोडे गये शेष 542 आवेदन अस्वीकृत किये गये। इसी प्रकार 2611 आवेदन नाम काटे जाने के आवेदन प्राप्त हुए थे इसमें 2610 स्वीकृत किये गये थे एवं 1 आवेदन आस्वीकृत किया गया था। इसी प्रकार 647 आवेदन ऐसे मतदाताओं के प्राप्त हुए थे जो इधर से उधर चले गये थे उनके नाम एक जगह से हटाकर दूसरी जगह पर जोड़े गये। श्री बिहारी सिंह ने फुरसात को बताया कि आष्टा विधानसभा क्षेत्र के 1 लाख 75 हजार 969 मतदाओं मं से 1 लाख 66 हजार 738 मतदाताओं के फोटो मतदाता सूची में आ गये है शेष 8959 मतदाता ऐसे है जिनके कई प्रयास के बाद फोटो नहीं हो पाये है।
मतदान केन्द्र बढ़े :-आष्टा विधासभा क्षेत्र में पहले 190 मतदान केन्द्र थे अब मतदान केन्द्रों के सम्बंध में निर्वाचन आयोग के आये निर्देशों के बाद आष्टा विधान सभा क्षेत्र में 248 मतदान केन्द्र हो गये है 30 सितम्बर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन भी इसी हिसाब से कर सभी 248 मतदान केन्द्र हो गये है 30 सितम्बर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन भी इसी हिसाब से कर सभी 248 मतदान केन्द्रों पर निरीक्षण के लिए रखी गई है।
ग्रामों की स्थिति :-आष्टा तहसील में कुल 302 ग्राम है इसमें से 14 वनग्राम है 270 राजस्व ग्राम है तथा 18 ऐसे ग्राम है जिनके नाम तो है लेकिन इन ग्रामों में कोई रहता ही नहीं है इसलिए इन 18 ग्रामों को विरान ग्राम की श्रेणी में रखा गया है।
5 हजार पहली बार वोट डालेंगे :- इस बार होने वाले विधानसभा के चुनाव में 5092 ऐसे नये मतदाता मतदाता सूची में जुडे है जो पहली बार मतदान करेंगे। अंतिम प्रकाशन के पहले आष्टा क्षेत्र में 6176 नये मतदाताओं ने नाम जोड़ने के आवेदन किये थे जांच में इसमें से 542 आवेदन अस्वीकृत कर दिये थे शेष 5092 के नाम मतदाता के रूप में जोड दिये गये है।