Saturday, October 4, 2008

गाँधी जयंती पर बिका खूब मांस न कांग्रेस जागी ना भाजपा, पुलिस वाला ले गया रुपये

सीहोर 3 अक्टूबर (नि.सं.)। भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती अहिंसा दिवस के रुप में भारत वर्ष में मनाया जाता है लेकिन सीहोर में इसका कोई असर देखने को नहीं मिलता। अहिंसा दिवस पर जहाँ पूरे भारत वर्ष में मांस व शराब बिक्रय प्रतिबंधित रहता है वहीं सीहोर में खुले आम मांस बिक्रय होता रहा । इतना ही नहीं एक पुलिस वाले ने तो यहाँ से खुले आम उगाई भी कर ली और छूट दे दी।
मछली बाजार में प्रतिदिन की भांति मांस का बिक्रय कल गाँधी जयंती अहिंसा दिवस पर भी जमकर हुआ। न इन्हे कोई टोकने वाला था ना रोकने वाला था। हालांकि यहाँ दुकानदारों को मालूम है कि इस दिन दुकान बंद रखना है लेकिन जब बंद कराने वालों से ही सांठगांठ हो जाये तो यह लोग दुकान क्याें बंद रखे। इसलिये उन्होने दुकान खोल ली, इन्हे सुरक्षा देते हुए एक पुलिस वाले ने आकर इनसे रुपये की उगाई भी की। इस प्रकार अहिंसा दिवस मांस विक्रय के साथ सीहोर में मनाया गया।