Saturday, October 4, 2008

सड़क हादसे में 6 घायल

सीहोर 3 अक्टूबर (नि.सं.)जिले के तीन थाना क्षेत्रों में हुये-अलग-अलग सड़क हादसों में एक बालक सहित 06 लोग घायल हो गये। पुलिस ने सभी मामले दर्ज कर लिये है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नादानपुरा निवासी फरीद खाँ उम्र 40 वर्ष गुरुवार को दोपहर अपनी बाइक से भोपाल की तरफ जा रहा था तभी झरखेड़ा स्थित बस स्टेण्ड के समीप जीप क्रमांक एम.पी. 04 एच. 4658 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुये फरीद खां को टक्कर मारकर घायल कर दिया।
इसी प्रकार आज सुबह झरखेड़ा मोड़ के समीप अज्ञात वाहन चालक ने शंकर आ. रम्लू पंवार 45 साल निवासी संगम निजामाबाद को लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुये टक्कर मारकर घायल कर दिया। दोनों घायलों को उपचार हेतु हमीदिया अस्पताल भोपाल में भर्ती कराया गया है।
इधर सिद्दीकगंज थाना क्षेत्र में ग्राम देवनखेडी निवासी रतनसिंह के 4 वर्षीय पुऋ गुलशन को रोड क्रास करते समय ग्राम के हरनाथ अजा. ने लापरवाहीपूर्वक बैलगाड़ी चलाकर टक्कर मारकर पहिया पैर पर चढ़ा कर घायल कर दिया।
आष्टा थाना क्षेत्र में आष्टा शुजालपुर मार्ग पर हर्राजखेडी ज़ोड के समीप दो बाइक की टक्कर में तीन लोग घायल हो गये। जानकारी के अनुसार ग्राम हर्राजखेड़ी निवासी लखनलाल आज सुबह अपनी काकी रेशमबाई व बच्ची को आष्टा से लेकर अपनी बाइक से हर्राजखेडी ज़ा रहा था तभी जोड के समीप पीछे से आ रहे बाइक सवार चालक ने तेजगति एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर उसकी वाहन में टक्कर मार दी।
परिणामस्वरूप लखनलाल व रेशमबाई तथा बाइक सवार संजय जावरिया इस घटना में घायल हो गये।