भाजपा के धुरंधर नेताओं ने जाने क्यों ? पुलिस अधीक्षक का बचाव करते हुए कहा कि ''वो तो घटना के समय उपस्थित ही नहीं थे.....''
सीहोर 4 सितम्बर (नि.सं.)। भाजपा नगर मंडल सीहोर द्वारा मनोज कन्नौजिया के साथ की गई मारपीट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही एवं बनाये गये झूठे प्रकरण को वापस लेने के संबंध में जिलाधीश के ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपते हुए जिला भाजपा प्रवक्ता नरेश मेवाड़ा जिला महामंत्री पं. रमाकांत समाधिया मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौर ने जिलाधीश के नाम से डिप्टी कलेक्टर श्री वालिम्बे को कहा कि मनोज कन्नौजिया भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा के मात्र पदाधिकारी ही नहीं वरन खेल संगठनों का प्रादेशिक पदाधिकारी फुटबाल का कोच है व शहर का सम्मानित व्यक्ति हैं। विगत 30 अगस्त को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के खेल विभाग में पदस्थ कमल आर्य ने मनोज कन्नौजिया की दुकान पर जाकर गाली-गलौच की एवं मारपीट कर एसपी आफिस पहुँच गया अपने ऊपर हुए हमले की शिकायत करने मनोज कन्नौजिया भी एसपी आफिस गया वहाँ पर पुलिस अधीक्षक महोदय नहीं मिले पर वहाँ पहले से मौजूद कमल सिंह आर्य एवं अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा मनोज कन्नौजिया के साथ पुन: गाली गलौच करने लगे, मनोज कन्नौजिया द्वारा जब इस बात का विरोध किया गया तो कमल सिंह आर्य एवं अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा मनोज को घेरकर बेरहमी से लाठियों से पीटा गया। हम सब भाजपा कार्यकर्ता एक सम्मानित व्यक्ति के साथ पुलिस कर्मियों द्वारा अकारण की गई मारपीट की घटना की घोर निंदा करते हैं।
ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हैं कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर मनोज कन्नौजिया पर दर्ज किये गये झूठे प्रकरण को वापस लिया जाये। ज्ञापन सौंपने वालों में नरेश मेवाड़ा जिला प्रवक्ता, पं. रमाकांत समाधिया जिला महामंत्री जिला सुनील लोवानिया, जिला महामंत्री धर्मेन्द्र राठौर, मण्डल अध्यक्ष अशोक सिसोदिया, नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष संतोष कुशवाह, उपा.मोहन चौरसिया, उपा.अमित कटारिया, उपा.कीर्ति श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष रामचंदर पटेल महामंत्री, शेर सिंह राजपूत, ओम शर्मा, मांगीलाल सोलंकी, किशोर कौशल जिला अध्यक्ष व्यापारी प्रकोष्ठ, महेश गुप्ता अहमदपुर, जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र राठौर, अखिलेश चौरसिया, राजू सिकरवार, न.अध्यक्ष व्यापारी प्रकोष्ठ युवा नेता सोनू व्यास, के.के.गुप्ता, आकाश सक्सेना भाजयुमो नगर अध्यक्ष सुहागमल मेवाड़ा, महेश माहेश्वरी, महेश पारीक , माखन परमार, प्रदीप गौतम पार्षद, बंटु कुल्हारिया, विजेन्द्र सोलंकी, अनिल विलय, उमेश सेन, रामभरोस शर्मा, मनोज राठौर, धन्नाराय, इरसाद, पप्पी, अनूप चौधरी, दिलीप सरकार, राजू वाथम, नीरज भगत, सुनील वर्मा, नागेश राठौर आदि कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन दिया गया।