Friday, September 5, 2008

कर्जा एक्ट के तहत मामला दर्ज

सीहोर 4 सितम्बर (नि.सं.)। श्यामपुर पुलिस ने एक ग्रामीण की फरियादी पर पाँच लोगों के विरुध्द कर्जा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार ग्राम मुख्त्यार नगर हाल इमलीखेड़ा निवासी हीरालाल पुत्र नन्नुलाल अजा. ने विगत एक वर्ष पूर्व श्यामपुर निवासी समीद खां, गुलाब कुमार, प्रदीप बनिया, नरेश साहू, राजेश पुष्पक जो ब्याज पर पैसा देने का धंधा करते हैं से 3 प्रतिशत प्रतिमाह के ब्याज पर समीद खां से एक लाख पचास हजार रुपये लिये थे जिसका ब्याज प्रतिदिन 1500 रुपये चुकता करता था जो अब तक उसे दो लाख पचास हजार रुपये अदा कर चुका है, से समीद 3 लाख रुपयों की मांग कर रहा है।

इसी प्रकार गुलाब से बीस हजार रुपये लिये जिसका ब्याज प्रतिदिन तीन सौ रुपये का था और अब तक 24 हजार चुकता करने के उपरांत गुलाब द्वारा 30 हजार रुपये की मांग की जा रही है। प्रदीप बनिया से 50 हजार रुपये जिसका प्रतिदिन 700 रुपये था अब दो लाख पचास हजार रुपये चुकता करने के बाद शेष 2 लाख रुपये की माग कर इसका चैक नर्वदा मालवा बैंक का ले लिया। नरेश साहू से 65 हजार रुपये लिये जिसका ब्याज 600 रुपये प्रतिदिन था एक लाख रु. चुकता करने के बाद शेष 75 हजार रुपये चुकता करने पर शेष 25 हजार रुपये की मांग करते हुए 21 हजार रुपये का चैक ले लिया गया है। इस प्रकार उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा उधार ली गई रकम से यादा पैसे बलपूर्वक व धमकी देकर वसूल की गई व मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई।

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।