सीहोर 4 सितम्बर (नि.सं.)। शासन द्वारा बालिकाओं को शिक्षित करने के लिये शासन द्वारा योजनाएं लागू की गई हैं जिनका लाभ ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं को नहीं मिल पा रहा है यही कारण है कि इसी शिक्षा सत्र से शासन ने माध्यमिक शाला जताखेड़ा का उन्नयन कर हाई स्कूल तक शिक्षा का लाभ दिलाया है।
ग्राम सुकलिया हंसराज की 3 छात्राएं विद्या अध्ययन करने ग्राम से जताखेड़ा आती हैं जो की साढ़े चार किलो मीटर की दूरी पर पड़ता है इसी तरह ग्राम सतपीपलिया से 5 छात्राएं अध्ययन करने हेतु ग्राम जताखेड़ा आती हैं जो कि पाँच किलो मीटर दूर पड़ता है ये छात्राएं पैदल चल कर स्कूल आ रही है इन्हे शासन की योजना के तहत साईकिल नहीं मिली है। जबकि छात्राओं को आने-जाने के लिये सरकार ने साईकिलों का वितरण किया है।
दलित नेता देवराज सतपीपलिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिला प्रशासन से मांग की है कि छात्राएं अध्ययन जारी रख सके इस हेतु छात्राओं को स्कूल आने जाने के लिये साईकिल वितरण कराई जाये जिससे की छात्राओं का भविष्य उजवल हो सके।