सीहोर 10 सितंबर (नि.सं.)। बड़िया खेड़ी सीहोर के तत्वाधान मे श्री गणेश उत्सव के पावन पर्व पर कवि सम्मेलन सानंद सम्पन्न हुआ। कवि सम्मेलन के अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्कार लक्ष्मी नारायण राय थे। मुख्य अतिथि राम प्रसाद राय और विशेष अतिथि पुरूषोतम पाठक रहे।
सर्व प्रथम अतिथियों ने भगवान गणेश की मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंगल तिलक और माल्यार्पण कर अतिथियों एवं पाहुनों कवि गणों महानुभावो का स्वागत प्रकाश त्रिवेदी,बाबूलाल यादव,राजैद्र राय, कमलेश त्रिर्वेदी, केशव त्रिर्वेदी, मनोज राय, अमन पाठक, पवन पाठक, विशाल राय, प्रदीप राय, अतुल राय,अंकित पाठक, यीलू राय, भगवाल सिंह भील, मनीष राय, ऋषि पाठक, जितिन राय आदि मण्डल पदाधिकारियों ने भावभीनी स्वागत किया सरस्वती वन्दना ओम प्रकाश तिवारी ने प्रस्तृत की। विभिन्न रसों की प्रेरणादायी, और हास्य व्यंग्य से भरपूर रचनाओं की प्रस्तृति कार्यक्रम अध्यक्ष साहित्कार लक्ष्मी नारायण राय,विष्णु त्रिर्वेदी फुरसती,जयमल सिंह रजपाल द्वारिका बासुरिया, हरिसिंह शास्ता,कैलाश गौस्वामी, राजैद्र श्रीवास्तव, बृजेश शर्मा, डॉ.यशवंत सिंह, राजैद्र तिवारी, ओमप्रकाश तिवारी,जोरावर सिंह, विनय श्रीवास्तव आदि ने प्रस्तृत की। देर रात तक कवियों की विभिन्न रसों की रचनाओं ने श्रोताओं को शब्दजाल में बांधे रखा।
विभिन्न रसों का वान का वाह वाह की हर्ष ध्वनि कर श्रोता गण मस्ती में झुम उठे और तालियों की गड़गड़ाहट ने कवियों को आदर अंजुम पेश की। कवि सम्मेलन मे सतीश राय, तिलकराम पाठक, मोतीलाल राय, सुरेश राय, नितिन अरविंद,नवीन पाठक, राजेश, सुमित, नितेश बृजमोहन यादव, श्याम राय गौरी, शंकर राय, रामचरण राय, विकास, रोनक, दीपू, अभिषेक त्रिर्वेदी, संदीप, किशोर त्रिर्वेदी, दिलीप जितेन्द्र राय, सुनील, शुमेक श्रीवास, मुन्ना यादव, मनीष, बन्टी, सतीश, चेतन, नरेन्द्र राय आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन विष्णु त्रिर्वेदी फुरसती ने किया और आभार शिवना बाल मण्डल के अध्यक्ष मनोज राय ने माना।