Wednesday, September 10, 2008

आष्टा 9 सितम्बर (नि.प्र.)। गुना जिले के बीनागंज कस्बे में शनिवार को आहार के पश्चात आगरा मुंबई मार्ग स्थित जैन धर्मशाला जा रही जैन साध्वियों पर उपद्रवी तत्वों ने अंडे फोडकर फै ककर बड़ा निंदनीय व दंडनीय कृत्य किया है। जैन समाज सहित प्रबुद्ध वर्ग ने उक्त घटना की तीखे शब्दों में निंदा करते हुए आरोपियों को गिरफतार करने की मांग की है। इस संबंध में एक विशाल जुलूस निकालकर तहसीलदार को ज्ञापन महामहिम राज्यपाल के नाम सौंपा। संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर जी महाराज की शिष्या आर्यिका ऋ जुमति माताजी का ससंघ चातुर्मास बीनागंज कस्बे में चल रहा हैं। आर्यिका ससंघ शनिवार को आहार पश्चात जैन धर्मशाला जा रही थी कि एक बाईक पर आए तीन युवकों में से दो ने साध्वीगण पर अंडे फोड़कर भाग गए। जैन साध्वियों के साथ अशोभनीय कृत्य करने की श्री दिगम्बर जैन समाज के संरक्षक राजमल सेठी, अध्यक्ष पवन कुमार जैन, महामंत्री मुकेश बडजात्या, प्रवक्ता नरेन्द्र गंगवाल, सुरेन्द्र जैन, अशोक कासलीवाल, कैलाशचन्द्र जैन प्रदीप प्रगति सुजानमल जैन, श्री श्वेताम्बर जैन के वरिष्ठ सवाईमल बोहरा, लख्मीचंद पारख, पारसमल सिंधवी, चंदनमल बनबट, रवीन्द्र राकां, रमेशचन्द्र पारख, स्थानकवासी श्रावक संघ अध्यक्ष लोकेन्द्र बनबट, श्राविका संघ अध्यक्ष श्रीमति साधना राकां, सुशील संचेती, नगीनचन्द्र जैन, प्रसन्न बनवट, आदि ने निंदा करते हुए शासन व गुना के जिला प्रशासन से मांग की कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर तत्काल गिरफ्तार करें।
जैन समाज में फूटा आक्रोश
शरारती तत्वों द्वारा अंडे फैकने की घटना से जैन समाज में आक्रोश फूटा और विशाल मौन जुलूस किला मंदिर से प्रारंभ हुआ जो बड़ा बाजार सिकंदर बाजार गंज मानस भवन रोड़ होते हुए तहसील कार्यालय पहुंचा। वहॉ महामहिम राज्यपाल डॉ.बलराम जाखड़ के नाम ज्ञापन वरिष्ठ समाजसेवी सवाईमल बोहरा, नपाध्यक्ष कैलाश परमार, जैन समाज अध्यक्ष पवन जैन आदि ने तहसीलदार बिहारी सिंह सौंपा। आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गई। ज्ञापन का वाचन समाज के महामंत्री मुकेश बड़जात्या ने किया। अंत में आभार सचिव मनोज जैन सुपर ने व्यक्त किया। इस अवसर पर श्वेताम्बर समाज के वरिष्ठ श्री सवाईमल बोहरा, एन.एस. अलेरिया, कैलाश परमार नपाध्यक्ष, उमेश शर्मा अध्यक्ष हिन्दु उत्सव समिति,भूपेन्द्र केसरी,हरिनारायण मालवीय, अशोक देशलेहरा, रवि सोनी, किशन भोजवानी, राकेश सुराणा राधेश्याम सोनी, कृपालसिंह पटाडा, अनिल झॅवर, संजय सोनी, बन्टू, संजय जैन, लोकेन्द्र धारवॉ, भूरू खॉ, प्रदीप प्रगति,छोटमल जैन, सुखानंद जैन दिलिप सेठी, अशोक कासलीवाल, सहित भारी संख्या में उपस्थित।
घटना अहिंसात्मक विचारों पर चोट
जैन साध्वियों के साथ हुए इस दर्ुव्यवहार की घटना की जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार,जिला भाजपा अध्यक्ष ललित नागौरी, जनपंद पंचायत अध्यक्ष श्रीमति प्रेमबाई ठाकुर, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के दिलीप सोनी, सुरेश सुराणा,गोपाल दास राठी, फूलचंद वर्मा, संदीप जैन, सहित कई लोगों ने निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की घटना समस्त हिन्दु समाज के अहिंसात्मक विचारों पर चोंट है। किसी भी व्यक्ति को किसी की भावनाओं के साथ खेलने का अधिकार नही हैं।
पुलक चेतना मंच ने विरोध जताया पुलक जन चेतना मंच आष्टा ने घटना की तीव्र निंदा करते हुए कहा कि घटना समाज की आस्था पर कुठाराघात है। ऐसी अप्रिय घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, ऐसे करम शासन प्रशासन उठावें। घटना पर नाराजगी व्यक्त की हैं।