Wednesday, September 10, 2008

सड़क दुर्घटना में आठ घायल

सीहोर 9 सितम्बर (नि.सं.)। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में अलग अलग हुये सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई वही आठ अन्य घायल हो गये। जानकारी के अनुसार ग्राम जामगोद देवास निवासी चंदू घटिया अपने पिता कान्हा जी व बड़नगर निवासी भूरा के साथ बाईक से सीहोर से वापस अपने गांव आरहे थे तभी जावर थाना क्षेत्र में राजमार्ग स्थित फूडरा जोड़ के समीप बस क्रमांक एमपी-09-एफए-0106 के चालक ने तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये इनकी बाईक में पीछे से टक्कर मार दी, परिणाम स्वरूप चंदू व उसका पिता कान्हा जी घायल हो गये। जिन्हे उपचार हेतु आष्टा अस्पताल लाया गया जहॉ पर चंदू की उपचार के दौरान मौत हो गई। इधर आष्टा थाना क्षेत्र में सोयाबीन चौपाल के पास टाटा सूमो क्रमांक एमपी-12-सी-4856 के चालक ने अनियंत्रित गति से वाहन चलाकर पलट दिया परिणाम स्वरूप इसमे सवार संगीता, चिंता बाई रामभरोसे घायल हो गये। इसी प्रकार मारूति एमपी-09-एचई-1521 के चालक ने हकीमाबाद टॉवर के समीप अनियंत्रित गति से वाहन चलाकर पलट दिया, परिणाम स्वरूप मारूति में सवार अलका बाई,विष्णु प्रसाद एवं गणेश घायल हो गये, जिन्हें प्राथमिक उपचार हेतु आष्टा अस्पताल दाखिल कराया गया।

सर्प दंश से विवाहिता की मौत
सीहोर 9 सितम्बर (नि.सं.)। बुधनी थाना क्षेत्र में सर्प दंश से एक विवाहिता की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जॉच शुरू कर दी हैं।
जानकारी के अनुसार बुधनी निवासी 30 वर्षीय सरस्वती पत्नी नवे सिंह गोण्ड गत सोमवार की दोपहर को बोगदा के पास जंगल में गई हुई थी तभी उसे सर्प ने डस दिया। उसे उपचार हेतु बुधनी अस्पताल लाया गया,जहॉ पर उसकी मौत हो गयी।

दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज
आष्टा 9 सितम्बर (नि.प्र.)। आष्टा पुलिस ने एक विविहिता की फरियाद पर उसके पति सहित 5 लोगों के विरूद्ध दहेज एक्ट तहत मामला दर्ज किया हैं। जानकारी के अनुसार ग्राम शौभाखेडी निवासी चैनसिंह भाटी के पुत्री कोमल बाई का विवाह वर्ष 1198 में ग्राम गोरा चिचली निवासी महेन्द्र उर्फ प्रकाश के साथ हुआ था। बताया जाता है कि विवाह के दो वर्ष बाद से कोमल बाई का पति उससे दहेज मे एक लाख रूपये एवं बाईक की मांग कर प्रताड़ित करने लगा। उसके इस कार्य में कोमल बाई का ससूर लक्ष्मण सिंह सास राजकुवर बाई, देवर मुकेश एवं देवरानी अनिता बाई द्वारा भी सहयोग किया जाता था। ससुराल पक्ष इस प्रताड़ना तंग आकर कोमल बाई अपने माईके आ गई और थाना आष्टा में पहॅुचकर अपनी फरियाद पुलिस को सुनाई। जिस पर पुलिस ने इन लोगों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर कानूनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी हैं।

श्रमिक के साथ मारपीट
आष्टा 9 सितम्बर (नि.प्र.)। कल रात्री में एक घर पर लोहे की चद्दर चढ़ाने गये मजदूर के साथ मारपीट की घटना घटी। पुलिस ने बताया कि ग्राम काजीखेड़ी निवासी गेंदालाल मेवाड़ा अपने ग्राम के जीतमल के यहाँ चद्दर चढ़ाने गये थे। इसी दौरान उक्त मजदूर को जीतमल एवं उसके भाई किशोर ने मारपीट की बाद में उसके घर पर जाकर भी मारा। गेंदालाल की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।

गुमठी में चोरी
आष्टा 9 सितम्बर (नि.सं.)। मण्डी गेट के सामने संजय कुमार जैन पुत्र माणक चंद जैन,निवासी भवानीपुरा आष्टा की गुमठी में से 16-17 अगस्त की रात्रि में अज्ञात चोरों ने गुमठी में रखे एक छोटी टीवी एवं डीवीडी कीमत लगभग ढाई हजार ले गये। आज शिकायत दर्ज कराई।

मण्डल कार्यालय में तोडफ़ोड़ करने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज
आष्टा 9 सितम्बर (नि।सं।)। दो दिन पूर्व मध्य प्रदेश विद्युत मण्डल आष्टा के कार्यालय पर विद्युत कटौती से नाराज मुस्लिम समाज के अनेकों युवकों ने रात्रि में विद्युत मण्डल कार्यालय पहुँचकर जो पथराव किया था इसमें विद्युत मण्डल कार्यालय की कई खिड़कियों के कांच टूट गये थे। उक्त घटना के बाद जे.ई. यशवंत जैन ने आष्टा थाने में लिखित में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस जांच के बाद आज खलील खां पुत्र मेहमूद खां निवासी लंगापुरा एवं डेढ़ सौ इनके साथियों के खिलाफ धारा 145, 427, 336 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।