Wednesday, September 10, 2008

जैन समाज ने मौन जुलूस निकाला

सीहोर 9 सितम्बर (नि.सं.)। दिगम्बर जैन समाज द्वारा बीना गंज में साध्वी आर्यिका गजमति जी, मंगलमति जी, श्रध्दामति जी के ऊपर कुछ विघ् संतोषी असामाजिक तत्वों द्वारा अण्डे फेंके गए थे इसके विरोध में जैन मंदिर चरखा लाईन से एक मौन जुलूस मुख्य बाजार से होता हुआ कलेक्टर कार्यालय सीहोर पहुँचा। जहाँ रायपाल महोदय के नाम ज्ञापित ज्ञापन दिया गया। इसमें उक्त घटना पर विरोध प्रकट करते हुए ऐसे असामाजिक तत्वों को शीघ्र गिरफ्तार करने का निवेदन किया गया। उक्त मौन जुलूस में बड़ी संख्या में पुरुष एवं महिलाएं एवं युवक शामिल थे जो कि बहुत तेज बरसते पानी में कलेक्टर कार्यालय पहुँचे तथा अपना विरोध प्रकट किया। उक्त मौन जुलूस में मुख्य रुप से समाज के पूर्व अध्यक्ष संरक्षक संतोष जैन, अध्यक्ष ललित जैन, सौभाग्यमल जैन, हरीश अग्रवाल, देवचंद, भैयालाल, ज्ञानमल जैन, मांगीलाल जैन, आनंद जैन, प्रकाश, श्रीपाल जैन कस्बा, रमेश जैन शुजालपुर वाले, मुकेश जैन, संजय, दीपक, रविन्द्र, पंकज, संदीप, धर्मेन्द्र, महिपाल, रविश, मुकेश कल्लु, सुनील जैन, जितेन्द्र, अतुल, अनिल, निर्मल जैन, रवि जैन, प्रशांत जैन, विशाल जैन बग्गी खाना, अखिलेश, ललित रानू, कपिल, राजेश, प्रदीप, नीरज, कमल, धीरज, धर्मेन्द्र, विजय, राहुल, प्रशांत आदि उपस्थित थे।