Thursday, August 21, 2008

मजदूरों की ताकत की परीक्षा न ले सरकार-संध्या शैली

सीहोर 20 अगस्त (नि.सं.)सीटू सहित समस्त बीमा बी.एस.एन.एल. डाक यूनियन की 20 अगस्त की देश व्यापी हड़ताल के आव्हान अंतर्गत 19 अगस्त को रात्रि 8 बजे एक मशाल रैली तहसील चौराहे से प्रारंभ होकर सम्पन्न हुई। साथ ही आज हड़ताल के आव्हान पर 20 अगस्त को सीहोर में सीटू, बीमा, बी.एस. एन. एल., तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ सहित अधिकांश यूनियन के हजारों मजदूर और कर्मचारी गर्म जोशी के साथ नारे लगाते हुए सड़कों पर उतरे, रैली कोतवाली चौराहे से प्रारंभ होकर कलेक्ट्रेट तक पहुंची, वहां पर प्रधानमंत्री के नाम 6 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधीश महोदय के प्रतिनिधि अनुविभागीय अधिकारी चन्द्रमोहन मिश्रा को सौंपा गया।
कार्यक्रम का संचालन सीटू के जिला महासचिव राजेश दुबे ने किया एवं अन्य वक्ताओं में राजीव गुप्ता, दीपेन्द्र तोमर, जमीर बहादुर, पी.सी. उमरिया, गोपाल दास सोनी, रामचरण मालवीय, एम.तिर्की इत्यादि रहे। प्रमुख वक्ता के रूप में बोलते हुए कामरेड संध्या शैली ने कहा कि अब समय आ गया है मजदूर अपनी ताकत को पहचाने, चुनाव नजदीक है, सभी राजनैतिक दलों की लार मजदूरों के वोट बैंक को देखकर टपक रही है, हमें किसी राजनीति से लेना-देना नहीं लेकिन सरकार जो लगातार मजदूर विरोधी, कर्मचारी विरोधी और जन विरोधी निर्णय ले रही है इनका हम विरोध करते हैं। संसद में बहुमत हासिल करने के बाद सरकार ने जो नवरत्न कंपनिया बीमा, बी.एस.एन.एल. महिला बाल विकास, बी.एच.ई.एल. को ठिकाने लगाने की बात कही है यह देश हित के खिलाफ है, जिसका हम विरोध करते हैं। म.प्र. की सरकार दै.वे.भो. कर्मचारियों से किया वादा आज तक पूरा नहीं कर पाई, अब फिर चुनाव सर पर है इसलिये हम केन्द्र की सरकार और राज्य सरकार को चेतावनी देते हैं कि मजदूरों की ताकत की परीक्षा न ले अन्यथा परिणाम क्या होंगे इसका आंकलन सरकार स्वयं कर ले। दै.वे.भो. कर्मचारियों, गैंगमेनों, दाई, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, निर्माण मजदूरों, ठेल मजदूरों, हम्मालों, बीड़ी मजदूरों सहित शहर की आम गरीब जनता के लिये हमारा संघर्ष इनको जब तक अधिकार नहीं मिलता जारी रहेगा और हमारा संघर्ष हमेशा जारी रहेगा। कार्यक्रम में शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ताओं ने बड़चढ़ कर हिस्सा लेते हुए संघर्ष तेज करने का संकल्प लिया।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।