Thursday, August 21, 2008

अशोक जैन ने कुलदीप सेठी से पूछा साढ़े चार साल से जनाव कहाँ थे?

आष्टा 20 अगस्त (नि.प्र.)। आठ अगस्त के अंक में सीहोर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुलदीप सेठी ने जिले में कांग्रेस की स्थिति, जिला कांग्रेस का गठन नहीं होना, कार्यालय नहीं खुलने आदि बातों कोलेकर जो पत्र जिला कांग्रेस अध्यक्ष को लिखा वो प्रेस में भी पहुँचा और छपा। पढ़ने के बाद आष्टा जनपद पंचायत के पूर्व सदस्य कोठरी के युवा कांग्रेस नेता अशोक जैन ने फुरसत को अपनी प्रतिक्रिया एक पोस्ट कार्ड पर लिखकर भेजी है।
श्री जैन ने सेठी जी का भेजे पत्र का समाचार 8 अगस्त के फुरसत के अंक में पढ़ने के बाद जैन ने सेठी से पूछा है कि जनाब आज आपको कांग्रेस की चिंता हो रही है पिछले साढ़े चार साल से आप कहाँ थे ? आप भी जिले के वरिष्ठ नेता है जनसमस्याओं को लेकर सड़क पर सरकार के खिलाफ क्यों नहीं उतरे ? जो पद पर बैठता है निश्चित उसकी जिम्मेदारी अधिक होती है लेकिन आप भी वरिष्ठ है आप क्यों मौन थे ? कार्यालय खुलने पर जैन ने लिखा है कि प्रमोद पटेल के बाद कैलाश परमार के कार्यकाल में जितना कार्यालय खुला उतना शायद ही इसके पहले खुला जिला कांग्रेस के गठन के बारे में जैन ने लिखा की कहने को जिला कांग्रेस का गठन जिला अध्यक्ष को करना होता है लेकिन यह सब वास्तव में होता ऊपर से ही है, सीहोर का हर नेता पद चाहता है जो पद के बिना रह जायेगा, वो जिला कांग्रेस से खफा होगा और अपने ऊपर के आका से मिलकर अपना नाम जुड़वाकर पद ले आयेगा जिले में कांग्रेस सोई हुई के बारे में जैन ने लिखा है कि सेठी जी जिले में ही नहीं साढ़े चार साल से पूरे प्रदेश में कांग्रेस सोई हुई थी। जैन ने सेठी जी को निवेदन किया है की आपको कांग्रेस की चिंता हुई इसके लिये धन्यवाद एक निवेदन है कि कांग्रेस के लिये आपके मन में जो चिंता जागी है अब उसे चुनाव तक सोने मत देना।
आप उठो घर से बाहर जन समस्याओं को लेकर सड़कों पर उतरे मैं और सब कांग्रेस के साथी आपके साथ है।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।