सीहोर 7 अगस्त (नि.सं.)। जिले भर में विकराल समस्या बनी है अफसर कार्यालयों में नहीं मिलते हैं समस्याएं लिये नागरिक यहाँ-वहाँ भटकते रहते हैं नागरिकों को कांग्रेस कार्यालय भी बंद मिलता है। अब विधानसभा चुनावों की तैयारियाँ भी शुरु हो गई है। ऐसे में कांग्रेस को सक्रिय होकर जनता के दुख दर्द सुनकर सहभागी होना चाहिये। वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुलदीप सिंह सेठी ने यह सुझाव जिला अध्यक्ष कैलाश परमार को भेजे पत्र में दिया है। श्री सेठी ने अपने पत्र में लिखा है कि अब संगठन को सक्रिय करने का समय आ गया है। नागरिकों और कांग्रेसजनो को संरक्षण प्रोत्साहन की जरुरत है। इसलिये जरुरी है कि जिला कांग्रेस, ब्लाक कांग्रेस कार्यालय समय पर खुले। यहाँ कांग्रेसजन समस्याएं सुने और हल के प्रयास करें।
श्री सेठी ने कहा कि जिला कांग्रेस के नाम पर आप अध्यक्ष हैं। जिला कांग्रेस का गठन भी नहीं हो पाया है। संगठन का संचालन करने में दिक्कत आ रही है या समय का अभाव हो तो आप अपनी कार्य समिति का गठन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। यदि ऐसा करते हैं तो मुझे उम्मीद है कि आपको कांग्रेसजन मददगार साबित होंगे। श्री सेठी ने विस्तार पूर्वक पत्र में लिखा है कि मुझे यह कहने में संकोच नहीं है कि मुख्यमंत्री के गृह जिले में कांग्रेस अपेक्षाकृत जनभावनाओं पर खरी नहीं उतर पा रही है। जिले भर में भ्रष्टाचार की जड़े और जमी है। समस्याएं विकराल हुई पर संगठन इस मौके का लाभ नहीं ले सका है। श्री सेठी ने लिखा है कि लम्बे समय से जिला स्तरीय सम्मेलन भी नहीं हुए कार्यकर्ताओं को सक्रिय रखने की पहल भी नहीं की गई है। इससे संगठन को क्षति हुई है। श्री सेठी ने कहा कि अभी भी हमारे पास मय है हम सब मिलकर इस वातावरण को कांग्रेस के पक्ष में कर सकते हैं। मुझे आशा है कि इस पत्र को आप गंभीरता से लेंगे।