जावर 23 जुलाई (नि.प्र.)। कुछ दिनो से नगर सहित पूरे क्षेत्र में बारिश नहीं होने से क्षेत्र का कृषक वर्ग चिंतित होने लगा है अभी तक नाम मात्र की ही बारिश हुई है। क्षेत्र में हालात इतने गंभीर होते जा रहे हैं कि पीने के पानी का संकट आने लगा है लोग पानी के लिये इधर-उधर भटकते दिखाई देते हैं जंगलों में भी मवेशियों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है पानी के अभाव में घांस पीली पड़ने लगी है तो खेतों में खड़ी फसल बल खाने लगी। बरसात नहीं होने के कारण ही सोयाबीन की फसल पर काले कीड़े व इल्लियों का प्रकोप बढ़ गया। इल्ली मारने के लिये किसान खेतों में कीटनाशक दवाई का छिड़काव कर रहे हैं। इस समय कीटनाशक दवाई की दुकानों पर दवाई खरीदने वालों की भीड़ लग रही है। अरोलिया के कृषक इंदर सिंह ने बताया कि कुछ दिना और बारिश नहीं हुई तो स्थिति गंभीर हो जायेगी। दरखेड़ा के रतन सिंह का कहना है कि इस समय सबसे गंभीर समस्या पानी की है। पानी नहीं गिरने के कारण घांस पीली पड़ने लगी है एवं फसल भी बलखाने लगी है। क्षेत्र में करीब दस बारह दिनों से बारिश नहीं हुई है। बारिश नहीं होने के कारण सोयाबीन में इल्ली का प्रकोप बढ़ गया है जो पत्तों को छिन्न भिन्न कर रही है। इस समय आवश्यकता है तेज बारिश होने की उधर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि जिन खेतों में इल्ली का प्रकोप है उनमें कीटनाशक दवाई का छिड़काव करना शुरु कर देना चाहिये।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।