Saturday, June 21, 2008

खबर लगी तो उड ग़ये....तोते (खबर ही तो है)

सीहोर 20 जून (नि.सं.)। छावनी के एक छुटभैया ठेकेदार इन दिनों नगरीय प्रशासन की टीम द्वारा की जा रही जांच से खासे परेशान हैं, क्योंकि उक्त ठेकेदार भी कुछ ऐसी फाईलों में फंस चुके हैं कि यदि उन फाईलों की जांच हो गई तो वह परेशानी में आ जायेंगे। बताया जाता है कि उक्त छुटभैया ठेकेदार द्वारा पिछले दिनों एक दूसरे व्यक्ति के नाम की ठेकेदारी का लायसेंस लेकर गंज क्षेत्र की एक सड़क बनाई थी, पहली बार कोई बड़ा काम इन्होने किया था...बाकी फाईलों का काम तो चलता ही था। लेकिन यह क्या पहली ही सडक़ बनाई और नगरीय प्रशासन की निरीक्षण टीम ने पार्षद के कहने पर उक्त सड़क का निरीक्षण कर डाला है। अब इन ठेकेदार महाशय को अभी दाम्पत्य सूत्र में बंधने जाने की जितनी खुशी चेहरे पर थी अब उतना ही गम उनके द्वारा बनाई गई घटिया सड़क की जांच का है। बताया जा रहा है कि छावनी के यह छुटभैया ठेकेदार साहब जांच से परेशान होकर पार्षदों के चक्कर काट रहे हैं....लेकिन इन पार्षदों का कहना है कि अब तो हाथ से तोते उड़ गये.....।