Saturday, June 21, 2008

बिना निविदा बुलाये कैसे दे दिया ठेका ?, ज्ञापन सौंपा

सीहोर 20 जून (नि.सं.)। विशाल लोक कल्याण शिविर जो बाल विहार मैदान में लगेगा के लिये जिला पंचायत ने कोई निविदा आमंत्रित किये बिना ही सीधे टेंट व विद्युत का ठेका दे दिया है। इस संबंध में जब आज टेंट हाउस एसोसियेशन के सीओ अरुण तोमर से बातचीत की तो उन्होने कहा कि यह हमारी मर्जी का मामला है, हम चाहें जिसे ठेका दे, हमने कलेक्टर द्वारा अनुमोदित दर पर ठेका दिया है। इस पर जब संगठन के अध्यक्ष सुरजीत सिंह सेठी ने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिये, निविदा बुलाने से सरकार को लाभ होता तो इस पर श्री तोमर ने कहा कि आप किसी को भी शिकायत कर दीजिये, मंत्री के पास जाईये, हमें निविदा बुलाना जरुरी नहीं है।
इस पर आज टेंट हाउस एसोसियेशन एक ज्ञापन भी सौंपा है जिसमें कहा है कि विभाग द्वारा अपनी पसंद की फर्म से कार्य करा लिया जाता है, जो नियमानुसार सही नहीं है। संगठन ने पूछा है कि आखिर यह कलेक्टर द्वारा अनुमोदित दर क्या होती है ? यह कैसे तय होती है ? और किन कार्यक्रमों में कलेक्टर की दर चलती रहेगी ? यह भी बताया जाये। आज ज्ञापन देने वालों में श्री सेठी के साथ राठी टेंट हाउस से शैलेष राठी शैलू, शर्मा टेंट हाउस से राजेश शर्मा, सरदार टेंट हाउस से राजू सरदार, राजक्ष्मी के सुनील गुप्ता, अनीता इलेक्ट्रीकल्स के सतेन्द्र राठौर, राठी डेकोरेटर्स के निवास राठी, बिंदास डीजे से शर्मा जी, जैन इलेक्ट्रीकल्स बड़ा बाजार के राजेश जैन आदि शामिल थे। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों लगे किसान मेले में मात्र 45 पैसे दर में वाटर प्रुफ टेंट, 15 पैसे प्रति दिन की दर में फायवर कुर्सी आदि लगे थे।