Saturday, June 14, 2008
पूरे जावर में दिनभर मिठाई बंटी तहसील बनने पर उत्सवी माहोल रहा
जावर 13 जून (नि.सं.)। जावर की पचास वर्ष पुरानी तहसील बनाने की मांग को गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा घोषणा की। मुख्यमंत्री द्वारा जावर को तहसील बनाने की घोषणा से नगर सहित पूरे क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने वर्षों पुरानी मांग पूरी होने पर एक दूसरे को बधाई दी व मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। जावर को तहसील बनाने पर पूरे नगर में शुक्रवार को मिठाई वितरित की गई। क्षेत्रीय विधायक रघुनाथ मालवीय, जिला भाजपा अध्यक्ष ललित नागौरी, जिला भाजपा मंत्री बाबूलाल पटेल का अथक प्रयास रहा। जावर को तहसील बनाने के लिये पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। आभार व्यक्त करने वालों में नन्नूलाल वर्मा, विक्रम सिंह कल्याण सिंह, राकेश सिंह, आजाद सिंह, किशोर पाटीदार, रमेश पाटीदार, देवी प्रसाद परमार, जय सिंह मान सिंह, सुभाष भावसार, संतोष लक्ष्कार, सुनील जैन, कैलाश सोलंकी, राजपाल ठाकुर, दयाराम परिहार, कृपाल सिंह, नरेन्द्र सिंह, खुमान सिंह, राजेन्द्र सिंह कालापीपल, धीरज सिंह, राजेन्द्र सिंह, प्रेम सिंह, सूरज सेन, बालाराम, इन्दर सिंह, जीवन सिंह, डॉ.सवाई सिंह, हरीश शर्मा, हिम्मत सिंह, संतोष जैन, सतीश विश्वकर्मा, कमल सिंह, राजेश बागवान, कैलाश राठौर, असलम कुरैशी, वीरेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, संजय अजमेरा, शिवम सोनी, मनोहर गोयल, फूल सिंह, मान सिंह मूंडला, राधेश्याम पाटीदार सरपंच, भोलाराम विश्वकर्मा, तेज सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, अंकित अजमेरा, मयंक चौरसिया, शांतिलाल भावसार आदि।