Saturday, June 14, 2008

पाला पीड़ित किसानों ने पटवारी की शिकायत का ज्ञापन सौंपा

आष्टा 13 जून (नि.सं.)। तहसील में पाले से नष्ट हुई फसल में पटवारियों ने किस प्रकार भेदभाव मनमानी की इसकी पोल अब जब राहत राशि का वितरण शुरु हुआ तब खुलकर सामने आ रही है और बड़ी संख्या में पीड़ित किसान शिकायतों को लेकर तहसील कार्यालय पहुँच रहे हैं। आज आष्टा तहसील के ग्राम छापर के 50 से अधिक किसानों ने आष्टा पहुँच कर एसडीएम के नाम से ज्ञापन सौंपा है जिसमें खुलकर खुले रुप से छापर हल्के के पटवारी पर सर्वे कार्य में मनमानी भेदभाव के आरोप लगाये हैं किसानों ने शिकायत में कहा है कि पटवारी पाला पड़ने के बाद ग्राम में सर्वे करने पहुँचे। सवर्ें भी किया लेकिन लगता है कि आष्टा आने सर्वे का प्रतिशत बदल दिया। यही नहीं कई किसानों की फसलें नष्ट हुई उनका अब कोई मुआवजा नहीं मिला है। ज्ञापन देने वालों में छापर के मनोहर सिंह, अनार सिंह, भंवर सिंह, गुलाब सिंह, शिवचरण, राजाराम, राम सिंह, विजेन्द्र सिंह, सजन सिंह, कृपाल सिंह, रामप्रसाद, मान सिंह, गुलाब सिंह, भादर सिंह, विजय सिंह, जगदीश तेजसिंह, रतन सिंह, मोती सिंह, नरेन्द्र, दिलीप सिंह, देव सिंह, चैन सिंह, मानसिंह सहित लगभग 50 किसान उपस्थित थे। एसडीएम कार्यालय से बताया कि छापर के किसानों ने आज ज्ञापन दिया है। तथा की गई शिकायतों की जांच करवाई जा रही है। ग्रामीणों का खुला आरोप है कि छापर में मुआवजे के मामले में बहुत बड़ी गड़बड़ी हुई है।