Saturday, June 14, 2008
120000000 रुपया पाला प्रभावित किसानों को बंटा
आष्टा 13 जून (नि.स.)। तहसील आष्टा मे प्राकृतिक आपदा सहायता राशि अंतर्गत माह जनवरी 08 में शीत लहर तथा पाला से चना फसल प्रभावित होने के कारण समस्त ग्रामों का सर्वे कराया गया । तथा सर्वे उपरांत तहसील के 287 ग्रामों में कुल 26023 कृषकों को आर बी सी नियम 6-4 के अंतर्गत सहायता रुपये 12,13,09861 (शब्दों में रूपये बारह करोड़ तैरह लाख नौ हजार आठ सौ इकसठ) स्वीकृति उपरांत संबधित कृषकों को एकाउण्ट पैय चैक के माध्यम से राशि का वितरण किया गया है एवं कुछ ग्राम के कृषकों द्वारा सहायता राशि प्राप्त न होने तथा सर्वे सूची में न होने के संबध में शिकायती आवेदन पत्र प्राप्त हुयें हैं। इस संबध में आवेदन पत्रों की जाचं हेतु दल गंठन कर कार्यवाही की जा रही है। जाचं प्रतिवेदन उपरांत यदि आवेदनकर्ता कृषकगण सहायता पाने की परिधि में आते है तो इनको भी सहायता राशि स्वीकृत कर राशि वितरण किया जावेगा । उक्त जानकारी तहसीलदार बिहारी सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति मे दी है।