Tuesday, June 3, 2008

खड़े टेंकरों से डीजल चोरी करने वाले पकड़ाये

आष्टा 2 जून (नि.सं.)। आज सुबह लगभग 3 से 4 बजे के बीच अमलाहा में डीजल से भरे 3 टैंकर खड़े थे तब रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए इन टैंकरों से डीजल चोरी करते हुए ग्रामीणों ने दो डीजल चोरों को रंगे हाथों पकड़ा तथा 6-7 अन्य लोग भागने में सफल हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेंकर क्रमांक एमपी.09केबी 1035, आर.जे.14 2जी 77 तथा एमपी09केडी 4517 जिनके चालक कैलाश वर्मा, प्रहलाद चालक, भरत जो कि टेंकर खड़ा कर सो रहे थे तभी डीजल चोर हफीज पुत्र हकीम खां 25 वर्ष निवासी मैनावत मक्सी एवं आबिद पुत्र अकबर खां उम्र 23 वर्ष निवासी उजैन व अन्य लोगों को टैंकर से डीजल चुराते हुए देख लिया। तब अमलाहा में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। भीड़ देखकर 6-7 डीजल चोर भाग खड़े हुए। यह दोनो ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गये जिन्हे ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया। पुलिस ने बताया कि इन तीनों टैंकरों से पेट्रोल चोरों ने लगभग 600 लीटर डीजल डीजल चुरा लिया था जिसकी कीमत 21 से 22 हजार रुपये है। पुलिस ने कैलाश वर्मा निवासी सोंडा की शिकायत पर धारा 379 का मामला दर्ज कर लिया है तथा जो अन्य भाग गये उनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। स्मरण रहे कि इन दिनो पेट्रोलियम कम्पनियों द्वारा पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल व डीजल की सप्लाई लगभग रोक दी गई है जिससे सब जगह पेट्रोल डीजल का संकट खड़ा हो गया है।