Saturday, May 10, 2008
दो नेत्रहीन अब देख सकेंगे रंगीन दुनिया, सीहोर में नेत्रदान हुआ
सीहोर 9 मई (नि.सं.)। नेत्र शिविर आयोजित कराने और नेत्रदान कराने वाली जिले की अग्रणी संस्था सेवा के प्रयासों और परिजनों के सहयोग से फिर से दो नेत्रहीनों को रोशनी मिलेगी। सेवा संस्था ने वरिष्ठ समाज सेवी खेमचंद्र अग्रवाल का नेत्रदान कराया। इस नेत्रदान में स्व. खेमचन्द्र अग्रवाल के परिवार की मुख्य भूमिका रही । बड़ा बाजार निवासी वरिष्ठ समाजसेवी खेमचंद अग्रवाल (चूने वाले मामा ) का बुधवार की रात निधन हो गया। वह 89 वर्ष के थे । स्व. अग्रवाल समाज के हित में कई कार्य भी कर चुके है। पूर्व में ही उन्होंने इच्छा व्यक्त कि थी कि मृत्यु के बाद मेंरी दोनो आंखे दान कर दी जाएं । स्व. अग्रवाल की इच्छा उनके निधन के बाद उनके बड़े पुत्र मदनलाल, श्यामलाल, द्वारिका दास, जगदीश प्रसाद अग्रवाल ने पूरी की । उनके निधन के बाद इसकी सूचना सबसे पहले उन्होंने सेवा संस्था के संयोजक को दी । इस पर संस्था के संयोजक कमल झंवर ने जिला अस्पताल में नेत्र विशेषज्ञ डा. एसके जैन, सहायक नेत्र चिकित्सक प्रभात जैन के सहयोग से उनका नेत्र दान कराया । स्व. अग्रवाल की दोनो आंखो से अब दो नेत्रहीनों को रोशनी मिल सकेगी । नेत्रदान के बाद दोनो नेत्र सेवा सदन बैरागढ़ भेजे गये है । स्व. अग्रवाल के नेत्रदान कराने पर उनके परिवार के प्रति संस्था ने साधुवाद ज्ञापित किया है ।