Saturday, May 10, 2008
ठंड से प्रभावित किसानों को मुआवजा वितरण शुरू, अभी तक 2 करोड़ बांटे
आष्टा 9 मई (नि.प्र.)। इस बार अत्याधिक ठंड पड़ने से क्षैत्र के सैकड़ो किसानों की हजारो एकड़ में खड़ी चना, मसूर, बटला, व अन्य फसले प्रभावित हुई। म.प्र. सरकार ने ऐसे में किसानों की पीड़ा को समझा और गांव-गांव मे सर्वे कार्य कराया गया । अब तहसील आष्टा से ऐसे पीड़ित किसानों को मुआवजा राशि के चैकों को वितरण ग्राम-ग्राम जाकर वितरण किया जा रहा है । तहसीलदार बिहारी सिंह ने फुरसत को बताया कि अभी तक लगभग 2 करोड़ रुपये के चैक प्रभावित किसान भाईयों को बांटे जा चुके है। तथा लगभग 6 करोड़ की राशि अभी और वितरीत कि जाना है जैसे जैसे प्रकरण तैयार होते जा रहे है चैक बनाकर वितरण किया जा रहा है । श्री सिंह ने बताया कि कई स्थानों से यह शिकायत आ रही है कि बैंक वाले किसानों के चैकों का भुगतान करने के लिए 500 रुपये जमाकर खाता खोलने का कह रहे है । सभी बैंको को निर्देश दिये है कि वे ऐसे किसानों के खाते शुन्य बेलेन्स पर एकाउन्ट खोले और उनके चैको का खातों में जमाकर भुगतान करें । इसके बाद भी अगर कोई बैंक किसानो को परेशान करती है तो और शिकायत प्राप्त होती है तो जो भी कार्यवाही होगी की जायेगी ।