Saturday, May 10, 2008
अस्पताल में प्रसूति के लिए लाई गई महिला के परिजन आक्सीजन के लिए भटकते रहे
आष्टा 9 मई (नि.प्र.)। सिविल अस्पताल आष्टा जो कि हमेशा कई अव्यवस्थाओं के लिए चर्चा में रहता है । यहां के जिम्मेदार अधिकारियों की निगाह भी व्यवस्थाओं पर नही रहती है । आज सुबह सिविल अस्पताल में आष्टा की एक महिला को प्रसूति के लिए परिजन सिविल अस्पताल ले कर पहुंचे महिला को ऑंक्सीजन लगाना है जब यह बताया तो परिजन अस्पताल में स्टोर में पहुंचे तब ज्ञात हुआ कि जो सिलेन्डर यहां रखें है वे खाली है भरा सिलेन्डर स्टोर में रखा है अस्पताल का समय नही हुआ था तब प्रसूति के लिए आई महिला के परिजन स्टोर कीपर के निवास पर पहुंचे और बाद में ऑंक्सीजन से भरा सिलेन्डर निकलवा कर महिला को ऑंक्सीजन लगाया जब मरीज को राहत मिली प्रश् यह उठता है कि जब सिलेन्डर खाली पड़े थे तो उन्हें भरवा कर क्यों नही रखा जाता है । एन वक्त पर ही उन्हें भराने के लिए क्यों भेजा जाता है। ऐसे में कोई गंभीर मरीज आ जाये तो और उसे आवश्यकता के अनुरूप ऑंक्सीजन नही मिला तो क्यो होगा जो होगा उसका जिम्मेदार कौन होगा । प्रसूति वाली महिला और परिजन 1 घंटे तक ऑक्सीजन के लिए आज भटकते रहे ।