Saturday, April 12, 2008

बोरे नहीं है इसलिये गेहूं नहीं खरीद रही सरकार

आष्टा 11 अप्रैल (नि.प्र.)। कल आष्टा कृषि उपज मंडी में आये किसानों को सरकारी खरीदी केन्द्र पर अचानक वारदान खत्म होने से समर्थन मूल्य पर खरीदी बंद हो गई । जैसे ही ऐसा हुआ व्यापारियों ने जो गेहूं सरकारी एजेन्सी 1100 रुपये समर्थन मूल्य में खरीद रहा था उस गेहूं को व्यापारियों ने 900 से 1000 रुपये में खरीदा कम मूल्य पर गेहूं खरीदे जाने पर किसानों ने नाराजी दिखी । ऐसा क्यो हुआ सरकारी खरीदी कर रही एजेन्सी को जब ज्ञात है कि मंडी में रोजाना भरपूर आवक हो रही है तो उस हिसाब से वारदान की मांग करके मंगवाना चाहिये । इस संबंध में मार्केटिंग के प्रबंधक श्री शर्मा का कहना है कि हमने पहले ही वारदान की मांग आपूर्ति निगम को कर दी थी लेकिन समय पर वारदान नही आने से खरीदी रोकना पड़ी थी । बाद में जिलाधीश सीहोर को जब ज्ञात हुआ तो उन्होंने संबंधित अधिकारी को तत्काल खरीदी केन्द्र पर वारदान पहुंचाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उसका असर भी हुआ और वारदान खरीदी केन्द्र तक पहुंचे खबर है कि फिर भी जिस मान से आष्टा में गेंहू की आवक खरीदी हो रही है उस मान से वारदान कम भेजे है । जितने वारदान आये है वो 4-5 दिन में ही खत्म हो जायेगें । इसके लिए अभी से चेतना होगा।