सीहोर 11 अप्रैल (नि.सं.)। सीहोर जिले की कुल 499 ग्राम पंचायतों में से पचास फीसदी ग्राम पंचायतों का इंदिरा आवास के लिए आज लाटरी सिस्टम से चयन किया गया। शासन निर्देशानुसार प्रथम चरण में सीहोर विकासखंड की 72, आष्टा की 68, इछावर की 35, बुधनी की 32 और विकासखंड नसरूगागंज की 43 इस प्रकार कुल 250 ग्राम पंचायतों का चयन वर्ष 2008-09 में इंदिरा आवास के लिए किया गया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कुमार तोमर ने लाटरी पध्दति से पर्चियां निकालकर ग्राम पंचायतों का चयन किया। उन्होंने बताया कि शेष ग्राम पंचायतों को दूसरे चरण में इंदिरा आवास उपलब्ध कराए जाएगें। इस मौके पर किसान संघ के जिला अध्यक्ष श्री मायाराम गौर, परियोजना अधिकारी श्री संजय शर्मा, परियोजना अर्थ शास्त्री श्री दिनेश राठौर एवं तकनीकी सहायक श्री एम.आर.पालवे मौजूद थे।
इन पंचायतों का हुआ चयन
राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रथम चरण में जिन ग्राम पंचायतों का इंदिरा आवास के लिए चयन किया गया है उनमें सीहोर विकास खंड में बरखेडा खरेट, चांदबड, बडनगर, रोला, कादराबाद, ढाबला, मुगानी, लसुडियाखास, करंजखेडा, आवलीखेडा, कपूरी, वनखेडा, श्यामपुर, धबोटी, धनखेडी, बराडीकला, कचनारिया, बांसिया, छापरीकला, बिजौरा, हथियाखेडा, छतरपुरा, रसूलपुरा, कराडियाभील, खेडली, सातनवाडी, सांकला, बिलकीसगंज, गुडभेला, मोगराराम, धामनखेडा, जमोनियातालाब, शाहजहांपुर, हसनाबाद, अल्हादाखेडी, सेमरीकला, जहांगीरपुरा, आमाझिर, नापलाखेडी, पचामा, पिपलियामीरा, खामलिया, बरखेडी, देवली, बमूलिया दोराहा, गढी बगराज, लाखाखेडी, सेवनिया, टिटोरा, बरखेडा हसन, तकीपुर, पचपिपलिया, निमोटा, सगोनियाखुर्द, बिछिया, सोनकच्छ, सिराडी, जानपुर बावडिया, मूंडलाकला, संग्रामपुर, छापरी दोराहा, सोंठी, बमूलिया, आछारोही, निपानियाकला, चितोडियालाखा, माधोपुरा, सोडा, मुंगावली, मोगराफूल और चरनाल शामिल है। इसी तरह आष्टा विकास खंड की ग्राम पंचायतों में मुगली, भेरूपुर, सिध्दीकगंज, रिछाडिया, गुराडियावर्मा, बरछापुरा, टिटोरिया, जीवापुर महोरिया, लसूडिया विमसिंह, लसूडियापार, बमूलियाखीची, खामखेडाबैजनाथ, अरनियाराम, मूडलामहोबा, कल्याणपुरा, खडी, मैना, गोपालपुर, ग्वाली, बिगौद, पगारियाचोर, पगारियाहाट, हरनियागांव, चाचरसी, अरोलियाआष्टा, बैजनाथ, लसूडियासूखा, लाखिया, मेहतवाडा, खाचरोद, भंवरा, हसूडियाखास, भीलखेडी सडक, दुपाडिया, नवरंगपुर, डाबरी, बमूलियारायमल, बडधाटी, डूमा, बगडावदा, मानखेडी और पिपलिया सलारसी शामिल है। इछावर विकास खंड की जो ग्राम पंचायतें इंदिरा आवास के लिए चयनित की गई है उनमें सतपिपलिया, लसूडियाकांगर, छापरीतागुक, भाउखेडी, जमोनिया फतेहपुर, मुआडा, धामंदा, मोहनपुरखेडी, गुराडी, सेमलीजदीद, कनेरिया, नयापुरा, सारस, मोलगा, कुडी, बरखेडा कुर्मी, बावडियानोआबाद, खैरी, दीवडिया, कांकडखेडा, लोहापठार, बलोडिया, कालापीपल, नरसिंहखेडा, रामदासी, बोरदीकला, पालखेडी, लाउखेडी, जामली, नादान, लालियाखेडी, हालियाखेडी, नीलबढ, पांगराखाती तथा निपानिया शामिल है। इसी प्रकार बुधनी विकासखंड की ग्राम पंचायत पानगुराडिया, आवलीघाट, पहाडखेडी,मोगरा, डोबी, मुर्राहा, नादनेर, सेमरी, देवगांव, खोहा,खटपुरा, जहानपुर, हथनोरा, डुगरिया, खेरीसिलगेना, जैत, नोनभेट, जोनतला, खिरियाकुर्मी, अकोला, नारायणपुर, चीकली, सागपुर, बारधा, आमोन,सनखेडी,गादर, बोरना, माचनी, सरदारनगर,बायां ओर जवाहरखेडा तथा नसरूगागंज विकास खंड की चांदाग्रहण, आंबाजदीद, रफीकगंज, निम्नागांव, कोटरा पिपलिया, मगरिया, वासुदेव, इटावाकला, पाडलिया, दिगवाड, कुडीनयापुरा, सीगांव, इटावाखुर्द, बाई, छीपानेर, धुटवानी, छितगांव काछी, खात्याखेडी, नंदगांव, सतराना, गिगौर खजूरी, टीकामोड, इटारसी, बसंतपुर पांगरी, भादाकुई, निमोटा, सुकरवास, पांचोर, रमपुरा चकल्दी, सोठिया, सीलकंठ, श्यामूगांव, खनपुरा, तजपुरा, लाचोर, पिपलानी, चिचलाहकला, गौरखपुर, पाटतलाई, मुहाई, धोलपुर तथा अमीरगंज का चयन इंदिरा आवास के लिए किया गया है।