Saturday, April 12, 2008

अब गल्‍ला मण्‍डी में होगी सब्जियों की भी नीलामी

आष्टा 11 अप्रैल (नि.प्र.)। आष्टा सब्जी मंडी के आदतियों की और से आष्टा कृषि उपज मंडी को एक प्रस्ताव लिखित में दिया है कि जिस प्रकार मंडी में कृषि जिन्सों की नीलामी की जाती है उसी प्रकार सब्जी मंडी में आने वाली सब्जीयों, आलू, प्याज, लहसुन, रतालु आदि की भी नीलामी मंडी के माध्यम से हो इस संबंध में आज मंडी सचिव छोटू खान ने बताया कि सब्जी मंडी के आडितियो की और से जो लिखित में प्रस्ताव आया था उस पर मंडी ने प्रस्ताव कर मंडी बोर्ड को नियमानुसार अधिसूचित कर स्वीकृति का प्रस्ताव भेज दिया है । आगे की कार्यवाही मंडी बोर्ड के समझ प्रस्तावित है । अगर बोर्ड की और से भी स्वीकृति मिल जाती है तो मंडी में कृषि जिन्सों की तरह सब्जीयों की भी नीलामी होगी इससे किसानों को फायदा होगा जो कृषक सब्जी उत्पादन करते है उन्हें उनकी उपज का पुरा भाव मिलेगा वही मंडी को भी आय प्राप्त होगी । अभी ऐसा म.प्र. की शुजालपुर मंडी को मंडी बोर्ड ने अधि सूचित किया है आष्टा को भी किया जाये । ऐसी मांग बोर्ड से की गई है । अगर ऐसा होता है तो आष्टा क्षैत्र में सब्जीयों का उत्पादन भी बढ़ेगा ।