Thursday, April 3, 2008

क्वालिस लूटकर भाग रहे लुटेरों को पुलिस ने कोठरी में ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ा

आष्टा 2 अप्रैल (नि.प्र.)। कल रात्रि में आष्टा पुलिस ने देवास पुलिस से आई सूचना के बार चारों तरफ अपना जाल फै लाया और भौरासा थाने के अन्तर्गत आने वाले ग्राम अरनिया से क्वालिस क्रं. एमपी-43-0761 को लुट कर भाग रहे तीन लुटेरों में से दो को कोटरी में ग्रामीणों के सहयोग से पकडा और देवास पुलिस के सुपुर्द कर दिया खबर है कि देवास क्राइम ब्रांच के सादी वर्दी में आये पुलिस कर्मीयों को भी ग्रामीण लुटेरो के साथी समझ बैठे और घेरने के प्रयास किये तो खबर है कि देवास पुलिस को हवा में फायर करना पड़ा और ग्रामीणों को बताया कि हम देवास पुलिस के लोग है । मौके का फायदा उठाकर एक लुटेरा भागने में सफल हो गया है । पकडे गये लुटेरों से सोनकच्छ थाने में गहन पुछताछ की जा रही है । वही क्वालिस का ड्राइवर जिसे नशे की गोलियां खिलाकर मारपीट कर लुटेरे अरनिया मे जंगल में छोड आये थे उसे देवास मे आई.सी.यू. में भर्ती किया गया है । इस फिल्मी अंदाज मे घटे पूरे घटनाक्रम के बारे में एसडीओपी मनुव्यास ने फुरसत को बताया कि उक्त क्वालिस वाहन को रतलाम से लुटेरे प्रतिक गिरि निवासी मांडवी गुजरात उम्र 28 वर्ष, कमल बहादुर नेपाल निवासी उम्र 20 वर्ष तथा विजय गोस्वामी निवासी तिलम्बा गुजरात ने रतलाम से किराये पर ली तीनो उक्त वाहन में सवार होकर देवास तक आये उक्त क्वालिस को रतलाम निवासी सलीम आ. वशीम चला रहा था को भौरासा के ग्राम अरनिया की और ले गये और इन तीनों ने उक्त ड्राइवर को बहुत सारी नशीली गोलियां खिला दी मारा-पीटा और जंगल में उतार कर क्वालिस को लेकर भागे ड्राइवर जैसे तैसे भौरासा पुलिस तक पहुंचा और पाु घटना क्रम बताया तत्काल भौरासा टी.आई. ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराया और चन्दू मिन्टो में ही चारों और सूचना हो गई सूचना आष्टा पुलिस को मिली तो एडीओपी मनुव्यास, टीआई अतिक खान, सादल बल के साथ निकल पड़े भोपाल नाके पर जब सभी खड़े तो उक्त क्वालिस जैसे ही आई उसे रोकने के प्रयास किये लेकिन वो नही रूकी भागने में सफल हो गई । तत्काल आष्टा पुलिस ने कोठरी में तैनात अपने प्रधानद आरक्षक कृष्णकांत गिरि को सूचना की गिरी ने कोठरी मेन रोड पर ग्रामीणों का सहयोग लेकर ट्रेक्टर-ट्राली टायर और आदि रखकर मार्ग रोका जैस ही उक्त क्वालिस कोठरी पहुंची तो मार्ग अवरूद्ध देखा तो साइड में भगाने की कोशिश की और इस प्रयास में उक्त क्वालिस को कोठरी में रमेश पटेल की कड़ी मेहनत के कारण पकड़ा गया पीछे से श्री मनुव्यास, टीआई आदि पहुंच गये लेकिन इस दौरान जो तीन लुटेरे क्वालिस में सवार थे में से एक लुटेरा विजय गोस्वामी निवासी तिलम्बा गुजरात भागने में सफल हो गया । लेकिन दो लुटेरे प्रतीक गिरि और कमल बहादूर क्वालिस सहित पकड़े गये । जिन्हें बाद में देवास पुलिस अपने साथ ले गई । पकड़े गये दोनों लुटेरो से सोनकच्छ में पुछताछ की जा रही है । वही भागे लुटेरे की खोजबीन में देवास पुलिस जुटी है । श्रीमनुव्यास ने आगे बताया कि ये तीनों लुटेरो के बारे में यह जानकारी मिली है कि ये रतलाम की होटल पलाश में काम करते है । पुलिस इन लुटेरों के बारे में और गहराई से पुछताछ और जानकारी एकत्रित करने में जुटी है । देवास पुलिस का इन लुटेरो को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्रा. आरक्षक कृष्णकांत गिरि, एवं कोठरी निवासी रमेश पटेल को सम्मानित करना चाहिये ।