आष्टा 2 अप्रैल (नि.प्र.)। आज आष्टा नगर पालिका ने नगर में एलान कराकर सभी गणमान्य नागरिकों को सूचना दी कि नगर पालिका द्वारा जल प्रदाय इसलिए बराबर समय पर नही किया जा रहा है कि विद्युत की अघोषित कटौती जल प्रदाय में बांधा बनी हुई है ।
जब नगरपालिका की उक्त सूचना विद्युत मंडल ने सुनी तो वो आग -बबुला हो गई विद्युत मंडल का कहना है कि नगरपालिका जो कह रही है वो झूठ के अलावा और कुछ नही है क्योंकि आष्टा नगर में छुट्टी के दिन को छोड़कर शेष दिवस में प्रतिदिन आष्टा नगर में 19 से अधिक घंटै बिजली सप्लाई की जा रही है। इस संबंध में डीई श्याम लाल नरेडा ने फुरसत को बताया कि म.प्र. विद्युत मंडल आष्टा नगर में रोजाना रात्रि में 10 से 12 बजे तक (2घंटे ) और प्रात: 10 से 10.30 बजे तक घोषित विद्युत कटौती कर रहा है रात्रि में 1 से 2 घंटै जब कोई वड़ी परेशानी नही आती हैतब अघोषित विद्युत कटोती करती है । जब नगर में 19 से साढ़े 19 घंटै बिजली सप्लाई हो रहा है तो और इसके बाद भी न.पा. टंकीयों में पानी नही भरे और जनता को सप्लाई न करें इसके लिए मंडल को जिम्मेदार कैसे हो सकता है । न.पा. ने आज जो सार्वजनिक एलान किया वो केवल न.पा. ने अपनी असफलता को छुपाने के लिए मंडल पर दोषारोपण किया है । न.पा. चाहे तो मंडल में आकर रिकार्ड देख सकती है कि कितनी बिजली आष्टा नगर में रोजाना दी जा रही है । वही इस संबंध में सीएमओ दीपक राय का कहना है कि रात्रि में घंटो बिजली गायब रहती है इस कारण टंकी नही भरा पा रही है । और सुबह से जल वितरण का पुरा कार्यक्रम फैल हो जाता है । कल रात्रि में घंटो बिजली गुल रही और टँकी नही भरा पाई इसलिए आज जनता को जलप्रदाय क्यों नही समय पर हो पाया इसलिए उक्त ऐंलान कराकर सूचित किया है जो न.पा. का कर्तव्य है । वही डी.ई श्याम लाल नरेडा ने आष्टा नगरमें 26 मार्च से 31 मार्च तक कितनी बिजली सप्लाई की और कितनी कटौती हुई का व्यौरा देते हुये बताया कि 26 मार्च को 3 घंटे 25 मिनिट कटौती एंव 20 घंटे 33 मिनिट सप्लाई, 27 मार्च को 4 घंटे कटौती 20 घंटे सप्लाई, 28 मार्चष् को 2 घंटे 20 मिनिट कटौती एवं 21 घंटे 40 मिनिट सप्लाई, 29 मार्च को 4.25 मिनिट कटौती 19 घंटे 35 मिनिट सप्लाई, 30 मार्च को 8 घंटे कटौती 16 घंटे सप्लाई, तथा 31 मार्च को 3.50 मिनिट कटौती एवं 20 घंटे 10 मिनिट सप्लाई दी । इतनी सप्लाई के बाद भी अगर नगर पालिका अपनी लापरवाही छुपाकर जनता को गुमराह कर अपना दोष विद्युत मंडल के माथे मड़े तो यह न.पा. को शोभा नही देता जो सत्य है उसे जनता के सामने रखना चाहिये।
जब नगरपालिका की उक्त सूचना विद्युत मंडल ने सुनी तो वो आग -बबुला हो गई विद्युत मंडल का कहना है कि नगरपालिका जो कह रही है वो झूठ के अलावा और कुछ नही है क्योंकि आष्टा नगर में छुट्टी के दिन को छोड़कर शेष दिवस में प्रतिदिन आष्टा नगर में 19 से अधिक घंटै बिजली सप्लाई की जा रही है। इस संबंध में डीई श्याम लाल नरेडा ने फुरसत को बताया कि म.प्र. विद्युत मंडल आष्टा नगर में रोजाना रात्रि में 10 से 12 बजे तक (2घंटे ) और प्रात: 10 से 10.30 बजे तक घोषित विद्युत कटौती कर रहा है रात्रि में 1 से 2 घंटै जब कोई वड़ी परेशानी नही आती हैतब अघोषित विद्युत कटोती करती है । जब नगर में 19 से साढ़े 19 घंटै बिजली सप्लाई हो रहा है तो और इसके बाद भी न.पा. टंकीयों में पानी नही भरे और जनता को सप्लाई न करें इसके लिए मंडल को जिम्मेदार कैसे हो सकता है । न.पा. ने आज जो सार्वजनिक एलान किया वो केवल न.पा. ने अपनी असफलता को छुपाने के लिए मंडल पर दोषारोपण किया है । न.पा. चाहे तो मंडल में आकर रिकार्ड देख सकती है कि कितनी बिजली आष्टा नगर में रोजाना दी जा रही है । वही इस संबंध में सीएमओ दीपक राय का कहना है कि रात्रि में घंटो बिजली गायब रहती है इस कारण टंकी नही भरा पा रही है । और सुबह से जल वितरण का पुरा कार्यक्रम फैल हो जाता है । कल रात्रि में घंटो बिजली गुल रही और टँकी नही भरा पाई इसलिए आज जनता को जलप्रदाय क्यों नही समय पर हो पाया इसलिए उक्त ऐंलान कराकर सूचित किया है जो न.पा. का कर्तव्य है । वही डी.ई श्याम लाल नरेडा ने आष्टा नगरमें 26 मार्च से 31 मार्च तक कितनी बिजली सप्लाई की और कितनी कटौती हुई का व्यौरा देते हुये बताया कि 26 मार्च को 3 घंटे 25 मिनिट कटौती एंव 20 घंटे 33 मिनिट सप्लाई, 27 मार्च को 4 घंटे कटौती 20 घंटे सप्लाई, 28 मार्चष् को 2 घंटे 20 मिनिट कटौती एवं 21 घंटे 40 मिनिट सप्लाई, 29 मार्च को 4.25 मिनिट कटौती 19 घंटे 35 मिनिट सप्लाई, 30 मार्च को 8 घंटे कटौती 16 घंटे सप्लाई, तथा 31 मार्च को 3.50 मिनिट कटौती एवं 20 घंटे 10 मिनिट सप्लाई दी । इतनी सप्लाई के बाद भी अगर नगर पालिका अपनी लापरवाही छुपाकर जनता को गुमराह कर अपना दोष विद्युत मंडल के माथे मड़े तो यह न.पा. को शोभा नही देता जो सत्य है उसे जनता के सामने रखना चाहिये।