Wednesday, March 19, 2008

मीसा बंदी करेंगे शिवराज का सम्मान

सीहोर। मध्य प्रदेश मीसा बंदी संघ के महामंत्री बालकृष्ण नामदेव ने एक समाचार विज्ञप्ति में बताया कि मध्य प्रदेश के मीसा बंदियों को पेंशन और सम्मान के शासन द्वारा आदेश देने के कारण मध्य प्रदेश के मीसा बंदियों ने यह निर्णय लिया है कि आगामी 3 अप्रैल को मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का सम्मान किया जायेगा। इसी के साथ-साथ श्री नामदेव ने बताया कि आपातकाल के समय विभिन्न जेलों में निरुध्द किये गये मीसा बंदियों के अतिरिक्त डीआईआर अथवा अन्य कानूनाें में भी जिन व्यक्तियों को उस समय के शासन ने निरुध्द किया था उन्हे भी मीसा बंदियों के समान ही सम्मान एवं सम्मान निधि दी जाये। मीसा बंदी मरणोपरांत उसकी पत्नि को पूरी पेंशन का भुगतान किया जाये। इस संबंध में भी मध्य प्रदेश मीसा बंदी संघ ने मुख्यमंत्री से पहल की है। साथ ही मीसा बंदी एवं डीआईआर में बंद राजनैतिक कार्यकर्ताओं के संबंध में शासन द्वारा जो तीन माह की समय सीमा लगाई है उसको भी समाप्त किये जाने की चर्चा माननीय मुख्यमंत्री जी से हो चुकी है। इस संबंध में विस्तृत कार्यक्रम को तैयार करने के लिये एक बैठक मीसा बंदी संघ की भोपाल में आहूत की गई है जिसकी सूचना आमंत्रित अतिथियों को दी जा रही है।