Wednesday, March 19, 2008

फलो के राजा आम के भाव घटे

आष्टा 18 मार्च (नि.प्र.)। गर्मी के दस्तक देते ही आष्टा में फलो का राजा आम की आमद हो गई । शुरू दिन नगर में बादाम आम नजर आया और प्रथम दिन बादाम आष्टा में 50 रुपये किलो बिका आम के शौकीनों ने इस दिन उक्त भाव से आम की शुरूआत की। लेकिन तीन दिवस में ही उक्त आम की जैसे ही आवक बढ़ी भाव भी गिर गये आज आष्टा में कई फ्रूट के ठेलो एवं दुकानों पर बादाम आम नजर आया भाव भी 10 से 20 रु पये किलो कम हो गया । आज आष्टा में बादाम आम 30 से 40 रुपये किलो प्रति किलो के भाव से बिका वही खबर है कि जैसे-जैसे आम की आवक बढ़ेगी भावों में और मंदी आयेगी । वैसे इस वर्ष आष्टा क्षैत्र में चुसने वाले आम की भी भारी आवक रहने की उम्मीद नजर आ रही है । क्योंकि खेतों में खड़े आम के पेड़ इस बार मोर ही मोर से लदे है । शर्त यह की तेज हवा आंधी का चले ओर मोर नही खिरे ।