Tuesday, March 11, 2008

बिजली कटोती के विरोध में कांग्रेस जनों ने ज्ञापन दिया

जावर 10 मार्च (फुरसत)। नगर में पिछले कुछ दिनों से बिजली की अघोषित कटौती का दौर जारी है जिसका नगर की पेयजल व्यवस्था के साथ ही छात्रों की बोर्ड परीक्षा पर बुरा असर पड़ रहा है । कटौती के कारण छात्र छात्राएं अपनी पढ़ाई ठीक से नही कर पा रहे है । इसके अलावा जितने समय भी बिजली मिलती है उसमें बोल्टैज इतने कम आते है कि मोटरे ही चल नही पाती है । इन सब परेशानियों को देखते हुए शनिवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने न.प. अध्यक्ष फूलसिंह मालवीय के नेतृत्व में जिलाधीश के नाम तहसीलदार के रीडर को ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि बिजली व्यवस्था में शीध्र सुधार नही किया गया तो हम कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता नागरिकों के साथ आंदोलन करने को बाध्य होगे । न.प. अध्यक्ष ने बताया कि हमारी मांग है अन्य नगरीय क्षैत्रों की भांति जावर नगर को भी उच्च बोल्टेज के साथ पर्याप्त समय तक बिजली दी जाये दोपहर दो बजें से शाम 6 बजे तक बिजली दी जाय। साथ ही जावर नगर की सेफरेट लाइन खींचने के लिये पोल गढ़ गये है इस पर शीध्र तार खिचावायें जाये । ज्ञापन देने वालों में न.प. अध्यक्ष फूलसिंह मालवीय, नूतन कुमार जैन, राजेन्द्र भरेवा, कृष्ण गोपाल अजमेरा, आशिक अली, मुकेश चौरसिया, तेजसिंह, कमलसिंह, रामलाल, दिलीप जैन, विजेन्द्र जैन, दयाराम आदि थे।