Tuesday, March 11, 2008

नगद 1 लाख के साथ कीमती हीरे-जेवर चोरी

आष्टा 10 मार्च (फुरसत)। नेमिनाथ श्वेताम्बर जैन मंदिर में आयोजित प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने आये मुम्बई निवासी श्रीमति यामिनी पत्नि अमित भाई झवेरी जिस फ्लैट में ठहरी थीं, आज प्रात: 8 से 11 बजे के बीच में उक्त फ्लैट के पिछले हिस्से की खिड़की में से अज्ञात चोर फ्लैट में घुसे और कमरे में रखी एक अटैची में से लगभग 1 लाख रुपये नगद, मोती का नेकलेस, हीरे का पैंडल, एक ब्रेसलेट, हीरे की बूटी सहित अन्य जेवरात चुरा कर ले गये। जिस वक्त अज्ञात चोर ने इस कार्य को अंजाम दिया।
उस वक्त फरियादी भगवान की प्रतिष्ठा जो प्रात: हो रही थी उसमें शामिल होने फ्लैट के मुख्य द्वार पर ताला लगाकर गई हुई थीं तथा उनकी नौकरानी बाहर पास में ही बैठी थी। जब प्रतिष्ठा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। फरियादी श्री यामिनी झवेरी फ्लैट में पहुँची तो उन्होने अटैची को खुला देखा तथा खिड़की खुली हुई पाई। तब उन्हे ज्ञात हुआ कि अज्ञात चोर अटैची में रखे नगदी रुपये व अन्य जेवरात चुरा कर ले गये हैं। बाद में उन्होने प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के प्रमुख कार्यकर्ताओं को उक्त घटना से अवगत कराया। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। तब एसडीओपी मनु व्यास, टीआई अतीक अहमद खान घटना स्थल पहुँचे। वहाँ निरीक्षण किया। बाद में सीहोर से एफएसएल पार्टी और फ्रिंगर प्रिंट विशेषज्ञ भी पहुँचे। इस संबंध में पुलिस ने पूछताछ के लिये कुछ लोगों को थाने बुलाया है। आश्चर्य इस बात का है कि हजारों की उपस्थिति प्रतिष्ठा महोत्सव में किले में होने के बाद भी दिन दहाड़े उक्त चोरी होना कई प्रकार की शंका-कुशंकाओं को जन्म दे रही है। वहीं आश्चर्य इस बात का भी है कि कल ही पुलिस जो प्रतिष्ठा महोत्सव में किले क्षेत्र में डयूटी पर लगी हुई है वहीं समिति ने सुरक्षा की दृष्टि से अनेकों निजी सुरक्षा कर्मियों को भी इस क्षेत्र में लगा रखा है। इसके बाद भी अज्ञात चोर यह घटना को अंजाम दे गया। स्मरण रहे कि कुछ दिनों पूर्व ही पास ही में स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी के लगभग इसी समय चुराकर ले गया था। आज इस चोरी को पुलिस अभी स्थिति स्पष्ट नहीं कर रही है कि कुल मशरुका कितना चोरी गया लेकिन नगर में चर्चा है कि करीब चोरी में 2 से 4 लाख रुपये चोरी होना माना जा रहा है। टीआई का कहना है कि फरियादी 454, 380 के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की खोज की जा रही है।